Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Kia मोटर्स ने पेश की अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक EV sedan, जानिए भारत में कब से होगी बिक्री शुरू

Kia मोटर्स ने पेश की अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक EV sedan, जानिए भारत में कब से होगी बिक्री शुरू

के5 सेडान और सोरेंटो एसयूवी के निर्माता का लक्ष्य इस साल अपने घरेलू मैदान पर 13,000 जीरो-एमिशन मॉडल और विदेशी बाजारों में 17,000 यूनिट बेचने का है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 02, 2021 12:48 IST
 Kia launches 1st allelectric sedan EV6- India TV Paisa
Photo:KIA#TWITTER

 Kia launches 1st allelectric sedan EV6

सियोल। दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia) ने सोमवार को घरेलू बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी6 सेडान (all-electric EV6 sedan) को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह ईवी6 सेडान को इस साल के अंत तक अपने विदेशी बाजारों में भी पेश करेगी। ईवी6 किआ का पहला मॉडल है, जो हुंडई मोटर ग्रुप्स के अपने ईवी-ओन्ली इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) के साथ एम्बेडेड है।

कंपनी ने कहा कि किआ को घरेलू बाजार में ईवी6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, के5 सेडान और सोरेंटो एसयूवी के निर्माता का लक्ष्य इस साल अपने घरेलू मैदान पर 13,000 जीरो-एमिशन मॉडल और विदेशी बाजारों में 17,000 यूनिट बेचने का है।

कोरिया में ईवी6 की कीमत 47 मिलियन वोन-57 मिलियन वोन (40,800 डॉलर- 49,500 डॉलर) है। सरकारी सब्सिडी से इसे 40 मिलियन वोन से कम में खरीदा जा सकता है। मॉडल दो प्रकार के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, एक मानक 58-किलोवाट-घंटे (केडब्ल्यूएच) बैटरी पैक और एक लंबी दूरी की 77.4-केडब्ल्यूएच वन। 58-केडब्ल्यूएचऔर 77.4-केडब्ल्यूएच मॉडल एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 370 किमी और 475 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं।

अप्रैल में, किआ की बड़ी सहयोगी हुंडई मोटर कंपनी ने ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म से लैस आईओएनआईक्यू 5 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया था। हुडंई अगले साल आईओएनआईक्यू 6 और आईओएनआईक्यू 7 बड़ी एसयूवी को 2024 में पेश करने की योजना बना रही है। यह बीएमडब्ल्यू जैसे अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों की तरह अल्फान्यूमेरिक नामों का उपयोग करना शुरू कर देगी, जिनके मॉडल का नाम सीरीज नंबर 1-8 है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement