Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Renault ने लॉन्‍च किया हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट, 3.54 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

Renault ने लॉन्‍च किया हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट, 3.54 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

ऑटो कंपनी Renault India ने गुरुवार को हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट लॉन्‍च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.54 लाख (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: February 23, 2017 14:32 IST
Renault ने लॉन्‍च किया हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट, 3.54 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत- India TV Paisa
Renault ने लॉन्‍च किया हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट, 3.54 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

नई दिल्‍ली। ऑटो कंपनी Renault India ने गुरुवार को हैचबैक Kwid का नया वैरिएंट लॉन्‍च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.54 लाख (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए है। नया वैरिएंट Kwid RXL 1.0L SCe (स्‍मार्ट कंट्रोल एफीशिएंसी) दोनों मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ आएगा।

मैनुअल वैरिएंट की कीमत 3.54 लाख रुपए है, जबकि एएमटी वैरिएंट की कीमत 3.84 लाख (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) रुपए है।

Renault India ऑपरेशन कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुमित स्‍वाहने ने कहा कि,

क्विड ने यह सिद्द कर दिया है कि वह भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च हुई सबसे सफल कार है और यह लगातार कॉम्‍पैक्‍ट हैचबैक सेगमेंट में  नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही है।

  • उन्‍होंने कहा कि पावरफुल Kwid RXT और RXT (O) 1.0L SCe तथा Kwid RXT (O) AMT को मिले जबर्दस्‍त समर्थन से कंपनी को भरोसा है कि बाजार में इन वर्जन के लिए अभी बहुत संभावनाएं मौजूद हैं।
  • Kwid RXL 1.0 SCe को लॉन्‍च करने के साथ ही हमारा लक्ष्‍य 1.0 लीटर वाली कार को ज्‍यादा ग्राहकों तक पहुंचाना है।
  • कंपनी का लक्ष्‍य टियर 2 से टियर 4 तक के बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने का है।
  • Kwid RXL 1.0L SCe वैरिएंट (मैनुअल ट्रांसमिशन में) की कीमत 0.8 लीटर वैरिएंट की तुलना में 22,000 रुपए महंगी है।
  • वहीं इसका ऑटोमैटिक वर्जन 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन की तुलना में 30,000 रुपए महंगा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement