Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Volvo ने लॉन्‍च की अपनी हाइब्रिड SUV XC90 T8 एक्‍सीलेंस, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए

Volvo ने लॉन्‍च की अपनी हाइब्रिड SUV XC90 T8 एक्‍सीलेंस, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए

स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो (Volvo) ने भारत में अपना पहला प्लग इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल एक्ससी90 टी8 एक्‍सीलेंस लॉन्‍च किया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: September 14, 2016 17:27 IST
Volvo ने लॉन्‍च की अपनी हाइब्रिड SUV XC90 T8 एक्‍सीलेंस, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए- India TV Paisa
Volvo ने लॉन्‍च की अपनी हाइब्रिड SUV XC90 T8 एक्‍सीलेंस, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो (Volvo) ने भारत में अपना पहला प्लग इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल एक्ससी90 टी8 एक्‍सीलेंस लॉन्‍च किया है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.25 करोड़ रुपए है। यह कंपनी के एक्ससी90 मॉडल पर आधारित है। एक्‍ससी90 टी8 में ट्वीन इंजन लगे हुए हैं। इसका सीधा मुकाबला ऑडी क्‍यू7, बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स5, रेंज रोवर स्‍पोर्ट और मर्सिडीज बेंज जीएलएस से होगा।

वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ ने कहा, एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस पर्यावरणनुकूल दक्ष और उत्सर्जन मानकों का बेंचमार्क तय करेगी। हमें अपने प्रभावशाली ग्राहकों में इसके लिए काफी रुचि दिख रही है, जो लक्जरी का अनुभव चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ पहला खंड नहीं है, बल्कि देश की पहली प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी है। उन्‍होंने कहा कि यह वाहन रडार आधारित सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

नए मॉडल में चार सीटर कैपेसिटी है, जबकि इसका मौजूदा मॉडल 7 सीटर है। इसके अलावा नए मॉडल में अभी मौजूद मॉडल की सभी खूबियों को शामिल किया गया है। इसमें 20 स्‍पीकर वाला प्रीमियम सराउंड साउंड ऑडियो सिस्‍टम लगाया गया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड मोटर इंजन लगा है जो 412 हॉर्सपावर और 650 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह कार माऋ 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement