Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Audi की कारें ₹7.8 लाख तक हो गईं सस्ती, यहां जानें हर मॉडल की नई कीमत, GST 2.0 के बाद कस्टमर्स को तोहफा

Audi की कारें ₹7.8 लाख तक हो गईं सस्ती, यहां जानें हर मॉडल की नई कीमत, GST 2.0 के बाद कस्टमर्स को तोहफा

केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी में भारी कटौती के ऐलान के बाद कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में लगातार कटौती कर रही हैं। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कई कंपनियां इस पर स्पेशल ऑफर भी दे रही हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 08, 2025 10:34 am IST, Updated : Sep 08, 2025 10:42 am IST
Audi की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिससे आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहक मांग को और रफ्तार- India TV Paisa
Photo:आधिकारिक वेबसाइट Audi की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिससे आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहक मांग को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

लग्जरी कार ब्रांड Audi ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती करते हुए नई प्राइस लिस्ट जारी की है। अब Audi की लग्जरी कारों और SUVs पर ग्राहकों को ₹2.6 लाख से लेकर ₹7.8 लाख तक का सीधा फायदा मिल सकता है। यह छूट मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी।यह कदम हाल ही में GST दरों में हुई बड़ी कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे Audi की कारें अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं। जो ग्राहक लंबे समय से Audi खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह सही मौका है। 

GST 2.0 लागू होने के बाद दिया तोहफा

जीएसटी दरों में हाल में हुई कटौती के ऐलान के बाद कंपनी ने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में संशोधन (रिवाइज) किया है। इससे अब काफी पैसों की बचत कार की खरीदारी  पर होगी। आइए जानते हैं किन मॉडल्स के दाम घटे हैं और नई कीमतें क्या हैं।

कौन सी कार कितनी हुई सस्ती (शुरुआती कीमत)

मॉडल  GST 2.0 से पहले की कीमत GST 2.0 के बाद नई कीमत कितनी सस्ती हुई
Audi Q3 ₹4,61,4,000 ₹4,30,7,000 ₹3,07,000
Audi A4 ₹4,88,9,000 ₹4,62,5,000 ₹2,64,000
Audi Q7 ₹92,29,000 ₹86,14,000 ₹6,15,000
Audi Q5 ₹68,30,000 ₹63,75,000 ₹4,55,000
Audi A6 ₹67,38,000 ₹63,74,000 ₹3,64,000
Audi Q8 ₹1,17,49,000 ₹1,09,66,000 ₹7,83,000

नजदीकी डीलरशिप पर भी ले सकते हैं जानकारी

नई कीमतों के साथ, Audi की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिससे आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहक मांग को और रफ्तार मिलने की उम्मीद है। अपनी पसंदीदा कार की सटीक कीमत जानने के लिए Audi India के नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement