Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में गाड़ियों की बिक्री, मारुति, टाटा और महिंद्रा ने बना दिए नए रिकॉर्ड

टॉप गियर में गाड़ियों की बिक्री, मारुति, टाटा और महिंद्रा ने बना दिए नए रिकॉर्ड

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 84,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री की जबकि जनवरी, 2023 में यह आंकड़ा 79,681 इकाइयों का था। इसकी कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई हो गई।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: February 02, 2024 7:51 IST
मारुति, टाटा और महिंद्रा- India TV Paisa
Photo:FILE मारुति, टाटा और महिंद्रा

नए साल की शुरुआत से वाहनों की बिक्री टॉप गियर में बनी हुई है। अधिकांश ऑटो कंपनियों ने एक साल पहले की तुलना में पिछले महीने अधिक बिक्री की है। मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री जनवरी, 2024 में साल भर पहले की तुलना में बंपर बढ़ी है। मारुति सुजुकी बीते महीने अपना रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ा हासिल करने में सफल रही। कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 इकाई थी। यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री थी। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,70,214 वाहन हो गई, जो एक साल पहले के समान महीने में 1,51,367 इकाई थी। 

टाटा मोटर्स की गाड़ियों की जबरदस्त मांग 

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 84,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री की जबकि जनवरी, 2023 में यह आंकड़ा 79,681 इकाइयों का था। इसकी कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई हो गई। हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री जनवरी में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 67,615 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 62,276 इकाइयों की बिक्री की थी। पिछले महीने हुंदै की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 57,115 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 50,106 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी जनवरी में 24,609 वाहनों की आपूर्ति के साथ अपनी अधिकतम मासिक बिक्री दर्ज की। यह पिछले साल के 12,835 वाहनों से 92 प्रतिशत अधिक है। 

महिंद्रा की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल

प्रमुख एसयूवी विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री जनवरी में साल भर पहले की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 73,944 इकाई हो गई। वहीं यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल जनवरी के 32,915 वाहनों से 31 प्रतिशत बढ़कर 43,068 इकाई हो गई। 

टू-व्हीलर भी किसी से पीछे नहीं 

इस बीच, दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री जनवरी में 41.50 प्रतिशत बढ़कर 4,19,395 इकाई हो गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,82,512 इकाई रही। दिग्गज मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की बिक्री जनवरी में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 76,187 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 74,746 वाहन बेचे थे। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड की कुल बिक्री सात प्रतिशत घटकर 15,939 इकाई रह गई जबकि पिछले साल के समान महीने में इसने 17,200 वाहन बेचे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement