Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. KTM Duke 200 खरीदें या Bajaj Avenger 220, जानिए फीचर और कीमत के मामले में कौन है बेहतर

KTM Duke 200 खरीदें या Bajaj Avenger 220, जानिए फीचर और कीमत के मामले में कौन है बेहतर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक दमदार भी और माइलेज भी अच्छा दे सके तो आप KTM DUKE 200 या Bajaj Avenger 220 में से कोई भी बाइक ले सकते हैं। पर कौन सी बाइक आपकी लंबी दूरी यात्रा के लिए बेहतर हो सकती है, ये हम कंपेयर करके जानते हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 12, 2023 12:52 IST
Bajaj Avenger 220, KTM Duke 200- India TV Paisa
Photo:BAJAJ AVENGER 220, KTM DUKE 200 Bajaj Avenger 220 और KTM Duke 200 की कीमत

KTM Duke 200 and Bajaj Avenger 220: लंबी दूरी की बाइक यात्राओं में अगर बाइक भी दमदार हो तो यात्रा का मजा दोगुना हो जाता है। अक्सर कहीं खराब रोड मिल जाती है, कहीं बड़े-बड़े गड्ढे मिल जाते हैं या कुछ ऐसे रास्ते भी मिल जाते हैं जहां रोड ही नहीं होती। अब ऐसे में अगर आपकी बाइक दमदार नहीं है तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक दमदार भी और माइलेज भी अच्छा दे सके तो आप KTM DUKE 200 या Bajaj Avenger 220 में से कोई भी बाइक ले सकते हैं। पर कौन सी बाइक आपकी लंबी दूरी यात्रा के लिए बेहतर हो सकती है, ये हम कंपेयर करके जानते हैं –

इंजन का दम जरूरी है 

बजाज एवेंजर  220 में सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल ट्विन स्पार्क डीटीएसआई इंजन है जो 220सीसी डिस्प्लेसमेंट में 8500 आरपीएम पर 19bhp की पावर जनरेट करता है। टॉर्क की बात करें तो  एवेंजर 220 7000 आरपीएम पर 17.55nm का टॉर्क देती है। वहीं केटीएम ड्यूक में 200 सीसी की डिस्प्लेसमेंट वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन इंजन 10000 आरपीएम पर 25.8bhp की पावर जनरेट करता है और 8000 आरपीएम पर 19.5nm टॉर्क तक पहुंचता है। टॉर्क और पावर दोनों में ही बजाज एवेंजर से छोटा इंजन होते हुए भी केटीएम ड्यूक आगे है।

माइलेज और कम्फर्ट की बात

लंबी दूरी की यात्रा में बाइक कितना पेट्रोल पी रही है और शरीर की कम्फ्टेबल है, ये बहुत मायने रखता है। बजाज अवेन्जर 220 की सीट हाइट सिर्फ 737mm पर है और हैन्डल बार क्रूज स्टाइल में ऊपर की ओर उठे हुए हैं जिसकी वजह से आप इसे लगातार 200 से 250 किलोमीटर तक नॉन-स्टॉप भी चलाएं तो कमर या कंधे पर प्रेशर नहीं पड़ता। लेकिन केटीएम ड्यूक के स्पोर्टी डिजाइन की वजह से उसकी सीट हाइट 810mm पर है लें हैंडल बार थोड़ा नीचे है, जिसके चलते लगातार 120-150 किलोमीटर चलाने पर बैकपेन होने लगता है।

माइलेज की बात करें तो बजाज अवेन्जर 220 का दावा है 40 किलोमीटर प्रति लीटर का है वहीं केटीएम ड्यूक 200 33 किलोमीटर प्रति लीटर बताते है। हालांकि रोड टेस्ट में अगर प्रीमियम हाई-ऑक्टेन पेट्रोल हो तो एवेंजर 220 40 से कुछ ऊपर की माइलेज भी दे सकती है।

क्या है कीमत

बजाज एवेंजर 220 की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 39 हजार रुपये है जबकि केटीएम ड्यूक 200 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये है। यानी प्राइस के मामले में ड्यूक एवेंजर से 50,000 से भी अधिक महंगी है लेकिन पॉवर और टॉर्क में भी ड्यूक एवेंजर से आगे है।

टॉप स्पीड और फाइनल वर्डिक्ट

ड्यूक की टॉप स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि अवेन्जर 220 की टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा है। अब अगर आप ज्यादा सामान के साथ पहाड़ों या मुश्किल रास्तों पर कम खर्चे में बाइक से घूमना चाहते हैं तो आपके लिए  एवेंजर 220 बेहतर है। लेकिन अगर आपको तेज स्पीड का शौक है; हाई टॉर्क और बढ़िया पिक-अप चाहते हैं तो आप ड्यूक 200 ले सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement