Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Expo में Mercedes, BMW और Porsche ने लॉन्च की अपनी लग्जरी कारें, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से हैं लेस

Auto Expo में Mercedes, BMW और Porsche ने लॉन्च की अपनी लग्जरी कारें, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से हैं लेस

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जर्मनी के लग्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्यूफैक्चरर पोर्शे ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकेन और टायकैन स्पोर्ट का नया वर्जन पेश किया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 18, 2025 6:49 IST, Updated : Jan 18, 2025 6:49 IST
ऑटो एक्सपो
Photo:FILE ऑटो एक्सपो

जर्मनी के लग्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्यूफैक्चरर पोर्शे ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकेन और टायकैन स्पोर्ट का नया वर्जन पेश किया। कंपनी की भारतीय इकाई पोर्शे इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने ऑटो एक्सपो ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में कहा कि पोर्शे इंडिया इस साल नए उत्पादों और विस्तारित नेटवर्क के जरिए इसे और आगे बढ़ाना चाहता है। पोर्शे इंडिया ने पिछले साल रिकॉर्ड 1,006 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि नई मैकेन बीईवी अब तीन मॉडल वर्जन में उपलब्ध है। इनकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये से 1.69 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं, नई टायकैन की कीमत फिलहाल 1.89 करोड़ रुपये और 2.53 करोड़ रुपये के बीच है। वुजिसिक ने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपनी उपस्थिति 13 शहरों तक बढ़ा रही है। फिलहाल कंपनी 10 भारतीय शहरों में मौजूद है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया

लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑटो एक्सपो में स्थानीय रूप से बना अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 'एक्स1' पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये है। इस प्रीमियम एसयूवी को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में पेश किया गया। बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल का उत्पादन बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से किया गया है। इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा, "यह नए भारत की बढ़ती आकांक्षाओं के लिए एकदम सही प्रीमियम एसयूवी है। बीएमडब्ल्यू की पहली 'मेक इन इंडिया' ईवी के रूप में एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस नवाचार और उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत करती है।" 

मर्सिडीज-बेंज

वहीं, मर्सिडीज-बेंज ने 2.63 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने इलेक्ट्रिक लक्जरी मॉडल 'ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 नाइट सीरीज' को पेश किया है। मर्सिडीज बेंड ने नई कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के एकदम नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की प्रमुख कार है। इसे कंपनी एकदम नए सिरे से विकसित कर रही है। मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यू तकनीक के साथ 'जी 580' मॉडल को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के ऑफ-रोड दिग्गज जी-क्लास का पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वर्जन है। जर्मन लक्जरी कार कंपनी ने 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' के पहले दिन इन उत्पादों को पेश किया। इसके अलावा इसने 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज' का एक नया वर्जन भी पेश किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement