Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Renault की कारें भी 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, इतने पैसे ज्यादा देने होंगे

Renault की कारें भी 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, इतने पैसे ज्यादा देने होंगे

Renault India ने बीते फरवरी 2023 के बाद से घोषित यह पहली मूल्य बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लगातार बढ़ती इनपुट लागतों को देखते हुए किया गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 20, 2025 13:05 IST, Updated : Mar 20, 2025 13:22 IST
कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों का समर्थन करने के लिए लंबे समय से बढ़ती लागतों को वहन कर रही है।
Photo:RENAULT INDIA कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों का समर्थन करने के लिए लंबे समय से बढ़ती लागतों को वहन कर रही है।

Renault India Price Hike: एक कंपनी की तरफ से दाम में बढ़ोतरी की घोषणा हुई और इसके बाद बाकी कंपनियां भी लगातार अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर रही हैं। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स सहित अन्य कंपनियों के बाद अब  Renault India ने भी अपनी कारों की कीमतों में अप्रैल 2025 से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ोतरी की सीमा अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। रेनॉ इंडिया ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लगातार बढ़ती इनपुट लागतों को देखते हुए किया गया है, जिसे कंपनी काफी समय से वहन कर रही है।

कंपनी ने गिनाई मजबूरी

खबर के मुताबिक, रेनॉ इंडिया के कंट्री सीईओ और एमडी वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि लंबे समय तक कीमतों को बनाए रखने के हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, इनपुट लागत में लगातार इजाफा ने इस मूल्य समायोजन को आवश्यक बना दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों का समर्थन करने के लिए लंबे समय से इन लागतों को वहन कर रही है, लेकिन सर्वोत्तम गुणवत्ता और यूनीक प्रोडक्ट प्रदान करना जारी रखने के लिए, मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गया है।

लंबे समय पर बढ़ोतरी का फैसला

ऑटोमेकर ने कहा कि फरवरी 2023 के बाद से रेनॉ इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्य वृद्धि है। इससे पहले हाल ही में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार निर्माता पहले ही बढ़ती इनपुट लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना की घोषणा कर चुके हैं। जाहिर है कार खरीदार पर अगले महीने से भार बढ़ने वाला है। 

रेनॉ भारत में ट्राइबर, काइगर और क्विड सहित अन्य कारों की बिक्री करती है। आने वाले समय में रेनॉ की कुछ नए मॉडल भारतीय ऑटो मार्केट में दस्तक देंगी। इनमें Arkana, Bigster, New Kiger और Kardian होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement