Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स ने नवरात्रि से दीपावली के बीच डिलीवर कीं 1 लाख से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां

टाटा मोटर्स ने नवरात्रि से दीपावली के बीच डिलीवर कीं 1 लाख से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां, इन 2 मॉडल की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि सबसे ज्यादा डिलीवरी एसयूवी की गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 21, 2025 06:54 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 06:54 pm IST
tata motors, tata motors passenger vehicles, tata motors passenger vehicles limited, festival season- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS त्योहारी सीजन में इन 2 मॉडल की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के लिए इस साल का त्योहारी सीजन काफी शानदार रहा। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने इस साल 22 सितंबर को शुरू हुई नवरात्रि से लेकर दीपावली तक 30 दिनों में 1 लाख से भी ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने बताया कि पिछले साल नवरात्रि से लेकर दीपावली तक डिलीवर की गई गाड़ियों की तुलना में इस बार 33 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की गई है। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी बनी रही मजबूती

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि सबसे ज्यादा डिलीवरी एसयूवी की गई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी मजबूती बनी रही। उन्होंने कहा, ‘‘ नवरात्रि से दीपावली तक 30 दिन की अवधि में हमने एक लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलिवरी के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ये आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।’’

त्योहारी सीजन में इन 2 मॉडल की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

शैलेश चंद्रा ने आगे कहा, "हमारी एसयूवी इस बिक्री में टॉप बनी हुई हैं। इस साल त्योहारी सीजन में टाटा नेक्सॉन की 38,000 से ज्यादा खुदरा बिक्री हुई है, जो 73 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि है। इसके अलावा, टाटा पंच की 32,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल 29 प्रतिशत की बढ़त है।" टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के सीईओ ने कहा कि कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि से लेकर दीपावली तक 10,000 से ज्यादा ईवी की खुदरा बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

इस साल नए लॉन्च की तैयारियां कर रहा है टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स

उन्होंने कहा, "कारों और एसयूवी के हमारे पूरे पोर्टफोलियो ने इस उछाल को और बढ़ाया है।" चंद्रा ने आगे कहा कि त्योहारी प्रदर्शन बाकी वित्त वर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा तय करता है, खासकर जब कंपनी इस साल नए लॉन्च की तैयारी कर रही है और ग्राहकों का उत्साह भी इसमें शामिल है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement