Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2019: 1 रुपए के हिसाब में समझिए, कितने पैसे कहां से आए और कहां गए

Budget 2019: 1 रुपए के हिसाब में समझिए, कितने पैसे कहां से आए और कहां गए

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए बजट पेश किया और कई लोकलुभावन घोषणाएं भी कीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 01, 2019 17:33 IST
Income and expenditure of government- India TV Paisa

Income and expenditure of government

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए बजट पेश किया और कई लोकलुभावन घोषणाएं भी कीं। वित्त मंत्री ने मध्य वर्ग, किसान और कर्मचारियों को खुश करने के लिए कई ऐलान किए। लेकिन क्या सरकार के पास इतना पैसा है कि वह इस बजट का खर्च उठा पाएगी? एक नजर डालते हैं सरकार की कमाई और खर्च के आंकड़ों पर।

सरकार को होने वाली हर एक रुपए की कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा निगम कर और GST से आता है, हर एक रुपए की कमाई में निगम कर के 21 पैसे और GST के भी 21 पैसे होते हैं। हर एक रुपए की कमाई में सरकार को 17 पैसे आयकर से मिलते हैं, इसके अलावा 8 पैसे कर भिन्न राजस्व, 7 पैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, 4 पैसे सीमा शुल्क और 3 पैसे ऋण भिन्न पूंजी प्राप्तियों से आते हैं। बाकी बचे 19 पैसे उधार और अन्य देयताओं से मिलते हैं।

दूसरी तरफ खर्चों की बात की जाए तो 23 पैसे राज्यों को चले जाते हैं जबकि 18 पैसे सरकार को ब्याज की अदायगी के लिए देने पड़ते हैं, 12 पैसे केंद्र की तरफ से शुरू की गई योजनाओं में चले जाते हैं और 9 पैसे केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लगते हैं। 8 पैसे रक्षा बजट, 8 पैसे वित्त आयोग और अन्य वितरण, 9 पैसे आर्थिक सहायता 5 पैसे पेंशन और बाकी बचे 8 पैसे अन्य खर्चों में चले जाते हैं।

Income and expenditure of government

Income and expenditure of government

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement