Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शुरू हुआ ‘ऑडी रश प्राइस’ डिस्‍काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 8.6 लाख तक का डिस्‍काउंट

शुरू हुआ ‘ऑडी रश प्राइस’ डिस्‍काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 8.6 लाख तक का डिस्‍काउंट

ऑडी ने शानदार ऑफर पेश किया है। ऑडी ने दिल्‍ली, मुंबई और गुजरात में अपनी डीलरशिप पर ‘ऑडी रश प्राइस’ नाम से डिस्‍काउंट ऑफर शुरू कर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 13, 2017 01:51 pm IST, Updated : Jun 13, 2017 01:51 pm IST
शुरू हुआ ‘ऑडी रश प्राइस’ डिस्‍काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 8.6 लाख तक का डिस्‍काउंट- India TV Paisa
शुरू हुआ ‘ऑडी रश प्राइस’ डिस्‍काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 8.6 लाख तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। जून में चल रहे कारों पर हैवी डिस्‍काउंट के बीच जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने शानदार ऑफर पेश किया है। ऑडी ने दिल्‍ली, मुंबई और गुजरात में अपनी डीलरशिप पर ‘ऑडी रश प्राइस’ नाम से डिस्‍काउंट ऑफर शुरू कर दिया है। इस ऑफर के तहत आप ऑडी की विभिन्‍न कारों पर 2 लाख रुपए से लेकर 8.59 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर भारत की सड़कों पर मौजूद ऑडी के चुनिंदा मॉडल्‍स पर है। इसमें ऑडी A3, A4, A6 और Q3 पर ही लागू है।

जून में लगभग सभी लक्‍जरी कार कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों पर जबर्दस्‍त डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं। हाल ही में जर्मन कार कंपनियों जैसे मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू और टाटा मोटर्स के अधिकार वाली ब्रिटिश कंपनी जेगुआर लैंड रोवर ने भी अपनी कारों पर भारी डिस्‍काउंट ऑफर किया है। कंपनियों की कोशिश 1 जुलाई को GST लागू होने से पहले अपने मौजूदा स्‍टॉक को निपटाने की है। यदि वे ऐसा नहीं करती तो उन्‍हें इनपुट क्रेडिट का फायदा नहीं मिल पाएगा। यह भी पढ़ें : BMW 29 जून को भारत में लॉन्‍च करेगी सातवीं पीढ़ी की 5 सीरीज, इन कारों से होगी टक्‍कर

इन कारों पर मिल रहा है डिस्‍काउंट

पहले बात की जाए दिल्‍ली की तो यहां पर ऑडी की सस्‍ती सेडान A3 प्रीमियम प्‍लस पर 2.31 लाख का डिस्‍काउंट मिल रहा है, इसके साथ ही यह अब 29.99 लाख रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं A4 टेक्‍नोलॉजी टीडीआई पर 6.31 लाख रुपए का और A6 टेक्‍नोलॉजी टीडीआई पर 7.26 लाख का डिस्‍काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Q3 प्रीमियम टीडीआई पर 3.71 लाख का डिस्‍काउंट है। वहीं मुंबई में A3 प्रीमियम पर 2.6 लाख का और A4 पर 6.2 लाख का डिस्‍काउंट है। A6 पर 6.24 और Q 3 पर 3.52 लाख का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें: मर्सिडीज के बाद अब ऑडी ने भी अपनी कारों के दाम घटाए, 10 लाख रुपए तक की कटौती

सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट गुजरात में मिल रहा है। यहां पर A3 प्रीमियम पर 4.68, A4 पर 3.33 लाख रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट A6 मैट्रिक्‍स पर है। यहां पर यह 8.59 लाख रुपए के डिस्‍काउंट के साथ 48.99 लाख की हो गई है। जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 57.58 लाख रुपए है। इसके अलावा Q 3 प्रीमियम पर 4.7 लाख का डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement