Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Balack Money: I-T विभाग ने 475 मामलों में जारी किए नोटिस, 14300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का चला पता

Balack Money: I-T विभाग ने 475 मामलों में जारी किए नोटिस, 14300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का चला पता

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि 8,460 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय पर टैक्स और जुर्माने के रूप में 1290 करोड़ रुपये सराकर को प्राप्त हुए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 09, 2021 15:34 IST
Balack Money: I-T deptt issues notices in 475 cases for undisclosed assets of Rs 14,300 cr- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Balack Money: I-T deptt issues notices in 475 cases for undisclosed assets of Rs 14,300 cr

नई दिल्‍ली। इनकम टैक्‍स विभाग ने विदेशी काला धन अधिनियम (foreign black money act) के तहत अघोषित विदेशी संपत्ति और 14,300 करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले 475 मामलों में नोटिस जारी किए हैं। वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संसद में यह जानकारी दी।

लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में उन्‍होंने कहा कि 8,460 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय पर टैक्‍स और जुर्माने के रूप में 1290 करोड़ रुपये सराकर को प्राप्‍त हुए हैं। यह राशि एचएसबीसी मामले में अघोषित विदेशी बैंक खातों में जमा थी।

पनामा पेपर लीक जांच में, अबतक अघोषित विदेशी निवेश के तौर पर 1700 करोड़ रुपये की राशि का पता चला है। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्‍ट (आईसीआईजे) द्वारा सामने लाए गए मामलों में की गई जांज से 11,010 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अघोषित विदेशी खातों में जमा होने का पता चला है।

ठाकुर ने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 तक कालाधन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर कानून ,2015 के तहत 475 मामलों में नोटिस भेजा गया है और इन मामलों में 14,300 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित विदेशी संपत्ति और आय शामिल है। उन्‍होंने कहा कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व जजों की अध्‍यक्षता में कालेधन पर एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इसके साथ ही सरकार ने कई देशों के साथ डबल टैक्‍सेशन एवॉइडेंस एग्रीमेंट्स/टेक्‍स इंफोर्मेशन एक्‍सचेंज एग्रीमेंट्स किए हैं।   

यह भी पढ़े: Aadhaar Card में केवल इतनी बार बदलवा सकते हैं अपना नाम, इस App की मदद से घर बैठे कर सकते हैं आप 35 काम

यह भी पढ़ें: घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, सर्किल रेट घटने के बाद अब होम लोन की ब्‍याज दर में हुई बड़ी कटौती

यह भी पढ़ें: खुशखबरी इस बार दिवाली नहीं होली से पहले मिलेगा इन कर्मचारियों को बोनस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement