Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Burger King का IPO खुलेगा 2 दिसंबर को, मूल्‍य दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर हुआ तय

Burger King का IPO खुलेगा 2 दिसंबर को, मूल्‍य दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर हुआ तय

कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिये जुटाये गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 28, 2020 11:28 IST
Burger King IPO to open on Dec 2; price band fixed at Rs 59-60 per share- India TV Paisa
Photo:BURGER KING

Burger King IPO to open on Dec 2; price band fixed at Rs 59-60 per share

नई दिल्‍ली। क्विक सर्विस रेस्‍त्रां (क्‍यूएसआर) चेन बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा और कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने निवेश जुटाने के लिए प्रस्तावित आईपीओ के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई क्यूएसआर एशिया छह करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपये मूल्य के होंगे। कंपनी ने आईपीओ से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिये 58.08 करोड़ रुपये और तरजीही आवंटन के जरिये 91.92 करोड़ रुपये जुटाए। बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मन ने बताया कि इस तरह नए शेयरों का निर्गम 600 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये का रह गया। कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिये जुटाये गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 

वर्मन ने कहा कि मास्‍टर फ्रेंचाइज और डेवलपमेंट एग्रीमेंट के तहत, कंपनी को 31 दिसंबर, 2026 तक 700 रेस्‍त्रां खोलने की जरूरत है। कोविड-19 की वजह से कंपनी ने अपनी विस्‍तार लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए समय-सीमा को 31 दिसंबर, 2025 से बढ़ाकर हाल ही में 31 दिसंबर, 2026 किया है।

वर्तमान में कंपनी के भारत में 268 स्‍टोर हैं, जिसमें से 8 फ्रेंचाइजी हैं जो मुख्‍यत: एयरपोर्ट पर स्थित हैं। शेष रेस्‍त्रां कंपनी के स्‍वामित्‍व वाले हैं। कंपनी नए स्‍टोर कंपनी-स्‍वामित्‍व वाले ही होंगे। बर्गर किंग की उत्‍तर भारत में में मजबूत उपस्थिति है इसके बाद पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी भाग का नंबर है।  

बर्गर किंग ने कहा कि उसकी विस्‍तार रणनीति से देश में 8640 से 10,800 नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। बर्गर किंग के एक स्‍टोर पर औसतन 20 से 25 लोगों को रोजगार दिया जाता है। वर्तमान में कंपनी के पास भारत में 4,836 कर्मचारी हैं, जिसमें रेस्‍त्रां और कॉरपोरेट ऑफ‍िस के कर्मचारी भी शामिल हैं।

बर्गर किंग के आईपीओ के लिए न्‍यूनतम 250 इक्विटी शेयर के लिए बोली लगाई जा सकेगी। एक खुदरा निवेशक उच्‍चतम मूल्‍य पर अधिकतम 3250 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। कंपनी ने आईपीओ के 10 प्रतिशत हिस्‍से को रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। 15 प्रतिशत हिस्‍सा गैर-संस्‍थागत निवेशकों और 75 प्रतिशत पात्र संस्‍थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। बर्गर किंग के शेयर 14 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट हो सकते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement