Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आयातित कलपुर्जों का इस्तेमाल कर बने 25 दूरसंचार उत्पाद होंगे सरकारी खरीद के पात्र

आयातित कलपुर्जों का इस्तेमाल कर बने 25 दूरसंचार उत्पाद होंगे सरकारी खरीद के पात्र

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘जब सेमिकंडक्टर फैब (इलेक्ट्रानिक चिप प्लांट) भारत में परिचालन में आ जायेगा तबि इसकी समीक्षा की जायेगी।’’

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 02, 2021 21:37 IST
आयातित कलपुर्जों का इस्तेमाल कर बने 25 दूरसंचार उत्पाद होंगे सरकारी खरीद के पात्र- India TV Paisa
Photo:DOT

आयातित कलपुर्जों का इस्तेमाल कर बने 25 दूरसंचार उत्पाद होंगे सरकारी खरीद के पात्र

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सैटेलाइट फोन, ब्रॉडबैंड उपकरण, ऑप्टिकल फाइबर केबल सहित 25 दूरसंचार उत्पादों की एक सूची जारी की है, जिनमें आयातित कलपुर्जों का इस्तेमाल किये जाने के बावजूद उन्हें स्थानीय उत्पाद माना जाएगा। इस अधिसूचना के साथ सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को वरीयता) आदेश, 2017 का पालन करते हुए भारतनेट, बीएसएनएल, रेलवे आदि की परियोजनाओं में आयातित घटकों से दूरसंचार उत्पाद बनाने वाली कंपनियां से खरीद की जा सकेगी। 

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि सर्फेस माउंट प्रौद्योगिकी प्रक्रिया का उपयोग करते हुए मुद्रित सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और आयातित या घरेलू रूप से विनिर्मित घटकों और कलपुर्जों का परीक्षण भारत में किया जाता है, तो आयातित या घरेलू रूप से विनिर्मित भागों और घटकों को स्थानीय सामग्री के लिए योग्य माना जाएगा।’’ 

विदेशी विनिर्माताओं नोकिया, एरिक्सन, सिस्को आदि ने इससे पहले मांग की थी कि उन्हें घरेलू दूरसंचार गियर विनिर्माताओं के समान माना जाना चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘जब सेमिकंडक्टर फैब (इलेक्ट्रानिक चिप प्लांट) भारत में परिचालन में आ जायेगा तबि इसकी समीक्षा की जायेगी।’’ इस समय सभी इलेक्टमनिक और दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने उत्पाद में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्टमनिक चिप का आयात करते हैं। बहरहाल, टाटा समूह ने देश में सेमिकंडक्टर कारखाना लगाने में रुचि दिखाई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement