Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के Forex reserves में आई बड़ी गिरावट, 24.9 करोड़ डॉलर घटकर रह गया 583.697 अरब डॉलर

भारत के Forex reserves में आई बड़ी गिरावट, 24.9 करोड़ डॉलर घटकर रह गया 583.697 अरब डॉलर

लगातार दो सप्ताह तक गिरावट के बाद देश का स्वर्ण भंडार 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 36.227 अरब डॉलर का हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 19, 2021 19:59 IST
Forex reserves down by USD 249 mn to USD 583.697 bn- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Forex reserves down by USD 249 mn to USD 583.697 bn

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 12 फरवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 24.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.697 अरब डॉलर रह गया। शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले के सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.24 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट के बाद 583.945 अरब डॉलर पर आ गया था। 29 जनवरी, 2021 को विदेशी मुद्रा भंडार ने 590.185 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर को छुआ था।

समीक्षाधीन सप्‍ताह में, मुद्रा भंडार में आई गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में आई कमी है। ओवरऑल भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति की एक प्रमुख हिस्‍सेदारी है। आरबीआई ने बताया कि समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.387 अरब डॉलर घटकर 540.951 अरब डॉलर रह गई।

यह भी पढ़ें: 20 फरवरी को मिलेगा 11,999 रुपये वाला नया फोन 4,000 रुपये के ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका

डॉलर में व्‍यक्ति किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में आने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी विदेशी मुद्रा संपत्ति पर पड़ता है। लगातार दो सप्‍ताह तक गिरावट के बाद देश का स्‍वर्ण भंडार 12 फरवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 36.227 अरब डॉलर का हो गया।  

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार भी 1 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया। हालांकि आईएमएफ के साथ देश की भंडारण स्थिति 13.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.006 अरब डॉलर रह गई।

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के इस स्‍टॉक ने एक साल के भीतर 1 लाख को बनाया 5 लाख रुपये, क्‍या आपने भी खरीदा है इसे

यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपये उधार लेकर शुरू किया काम, आज सामाज सेवा के लिए बेच दिए 90 करोड़ रुपये के शेयर

यह भी पढ़ें: सोने में नहीं थम रही गिरावट, आज की कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप

यह भी पढ़ें:  Airtel, Jio यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, Vi कस्‍टमर्स को लगेगा झटका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement