Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त मंत्रालय ने दी खुशखबरी, FY21 में FPIs ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश

वित्‍त मंत्रालय ने दी खुशखबरी, FY21 में FPIs ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश

अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार तथा नवोन्मेषी तरीके से कई किस्तों में दिए गए प्रोत्साहन पैकेज की वजह से भारतीय बाजार में FPI ने बड़ा निवेश किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 06, 2021 15:16 IST
Good news FPIs invested Rs 2.74 lakh crore in stock markets in FY21 finanace ministry report- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Good news FPIs invested Rs 2.74 lakh crore in stock markets in FY21 finanace ministry report

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी (COVID-19) के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में भारी निवेश किया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय शेयर बाजारों में 2,74,034 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वित्‍त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि एफपीआई निवेश का यह आंकड़ा उनके भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को लेकर मजबूत भरोसे को दर्शाता है।

बेहतर सुधार बनी वजह

बीते वित्त वर्ष में अप्रैल और सितंबर में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से क्रमश: 6,884 करोड़ रुपये और 7,783 करोड़ रुपये निकाले थे। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार तथा नवोन्मेषी तरीके से कई किस्तों में दिए गए प्रोत्साहन पैकेज की वजह से भारतीय बाजार में एफपीआई ने बड़ा निवेश किया है।

नियामकीय व्‍यवस्‍था को बनाया आसान

बयान में कहा गया है कि सरकार और नियामकों ने एफपीआई के लिए पहुंच और निवेश का माहौल सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें एफपीआई के लिए नियामकीय व्यवस्था का सरलीकरण और उसे सुसंगत करना, सेबी के पास पंजीकरण के लिए ऑनलाइन साझा आवेदन फॉर्म (सीएएफ), पैन का आवंटन तथा बैंक और डीमैट खातों को खोलने जैसे उपाय शामिल हैं।

Good news FPIs invested Rs 2.74 lakh crore in stock markets in FY21 finanace ministry report

Image Source : PIB
Good news FPIs invested Rs 2.74 lakh crore in stock markets in FY21 finanace ministry report

आयकरदाताओं के लिए खुशखबरी, आयकर विभाग ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए शुरू की ये सुविधा

आयकरदाताओं के लिए खुशखबरी, आयकर विभाग ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए शुरू की ये सुविधा

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी ने की मोबाइल फोन बिजनेस बंद करने की घोषणा, जानिए क्‍या होगा ग्राहकों का

PMAY scheme के फायदों के बारे में नहीं जानते लोग, मार्च 2022 तक उठा सकते हैं 2.67 लाख रुपये का लाभ

चेतावनी! आपको 3 साल की होगी जेल और 25000 रुपए का कटेगा चालान, गाड़ी में अगर किया यह काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement