Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी निर्माता LG ने की मोबाइल फोन बिजनेस बंद करने की घोषणा, जानिए क्‍या होगा ग्राहकों का

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी निर्माता LG ने की मोबाइल फोन बिजनेस बंद करने की घोषणा, जानिए क्‍या होगा ग्राहकों का

एलजी एक समय दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता थी लेकिन चीन की मोबाइल कंपनियों और अन्य प्रतिस्पर्धियों के कारण एलजी बाजार से गायब हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 05, 2021 13:44 IST
third-largest mobile phone maker LG to exit loss-making mobile phone business- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

third-largest mobile phone maker LG to exit loss-making mobile phone business

सियोल। साउथ कोरिया की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स निर्माता एलजी (LG) ने सोमवार को घोषणा की है कि वह घाटे में चल रहे अपने मोबाइल फोन कारोबार को पूरी तरह बंद करेगी और अपना पूरा ध्‍यान इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जों, रोबोटिक्‍स, आर्टिफ‍िसियल इंटेलीजेंस और अन्‍य उत्‍पाद एवं सेवाओं पर केंद्रित करेगी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एलजी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने रणनीति में बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी है और कंपनी ने उम्‍मीद जताई है कि वह जुलाई अंत तक मोबाइल फोन कारोबार से पूरी तरह से बाहर निकल जाएगी।

एलजी एक समय दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता थी लेकिन चीन की मोबाइल कंपनियों और अन्‍य प्रतिस्‍पर्धियों के कारण एलजी बाजार से गायब हो गई। काउंटरप्‍वॉइंट टेक्‍नोलॉजी मार्केट रिसर्च के मुताबिक 2020 की तीसरी तिमाही तक नॉर्थ अमेरिका में एलजी तीसरे नंबर पर थी। इसके पास वहां 13 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी थी, जबकि एप्‍पल की यहां 39 प्रतिशत और सैमसंग की 30 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

2020 की अंतिम तिमाही में एलजी की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़ी थी लेकिन प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स की कमजोर बिक्री के कारण कंपनी का लाभ घटा था। तब एलजी ने कहा था कि वह अपनी रणनीति पर दोबारा विचार कर रही है।

कंपनी ने बताया कि वह अपने फोन इनवेंट्री के खत्‍म होने तक बिक्री चालू रखेगी और उन सभी बाजारों में अनंतकाल तक सर्विस और सपोर्ट निरंतर उपलब्‍ध कराएगी, जहां उसके प्रोडक्‍ट बिके हैं और उपयोग में लाए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसके संयंत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी संबंधी निर्णय स्‍थानीय स्‍तर पर लिए जाएंगे। कंपनी के शेयर में सोमवार को 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।    

PMAY scheme के फायदों के बारे में नहीं जानते लोग, मार्च 2022 तक उठा सकते हैं 2.67 लाख रुपये का लाभ

रमजान पर भारी पड़ेगी इमरान की जिद...

पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद आज पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आपके शहर की कीमतें

चेतावनी! आपको 3 साल की होगी जेल और 25000 रुपए का कटेगा चालान, गाड़ी में अगर किया यह काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement