Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

फरवरी में महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान आम लोगों को अभी तक मार्च में राहत मिली है। मार्च शुरू हुए तीन हफ्ते होने को हैं और अभी तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2021 8:12 IST
पेट्रोल-डीजल की...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

फरवरी में महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान आम लोगों को अभी तक मार्च में राहत मिली है। मार्च शुरू हुए तीन हफ्ते होने को हैं और अभी तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल की कीमतों में आज लगातार 20वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। 27 फरवरी को हुए बदलाव के बाद मार्च के महीने अब तक राहत का सिलसिला जारी है। 5 राज्यों में चुनावों के बीच शुक्रवार 19 मार्च को भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर है। 

चेन्नई  में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है। 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

क्या ये चुनावी राहत है?

जानकारों के मुताबिक देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम घरेलू बाजार में स्थिर हैं। चुनाव खत्म होते ही माना जा रहा है कि कीमत फिर बढ़ सकती हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान भी 48 दिनों तक दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। उसके बाद लगभग रोज कीमतें बढ़ीं। इस बीच पेट्रोल डीजल के जीएसटी के दायरे में आने की चर्चा हो रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि पेट्रोल 75 रुपये तक आ सकता है।  

जनवरी से पेट्रोल 7.36 रुपये और डीजल 07.60 रुपये महंगा

2021 के साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी महीने में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement