Government of Karnataka reduces the traffic fine
नई दिल्ली। देशभर में नए ट्रैफिक नियमों के तहत बढ़े चालान शुल्क से लोगों को राहत देने के लिए कर्नाटक सरकार ने भी ट्रैफिक फाइन को घटा दिया है। संशोधित चालान शुल्क की लिस्ट जारी कर दी गई है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक इतना देना होगा शुल्क
- ओवर स्पीडिंग 1000 (MCG)/ 2000 (4 Wheeler)
- ड्राइविंग डेन्जर्सली 1500/ 3000
- सेफ्टी बेल्ट नहीं होने पर 500
- हेलमेट नहीं पहनने पर 500
- एम्बुलेंस को रास्ता न देने पर 1000
- इन्श्योरेंस नहीं होने पर 1000/ 2000 ( LMV)/ 4000 ( HMV)
- रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर 2000/ 3000 ( LMV)/ 5000 ( HMV)
- मोबाइल इस्तेमाल करने पर 1500/3000/5000
- लाइसेंस के बगैर गाड़ी चलाने पर 1000/2000/5000



































