Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सरकार सुब्रमण्यम को देशभक्‍त मानती है तो पद पर बनाए रखे

स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सरकार सुब्रमण्यम को देशभक्‍त मानती है तो पद पर बनाए रखे

यदि सरकार भारत के हितों के खिलाफ मुख्य आर्थिक सहलाकार की कोशिश के बावजूद उनको देशभक्त मानती है तो वह उन्हें हटाने की मांग को टाल देंगे।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 23, 2016 12:48 IST
स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सरकार सुब्रमण्यम को देशभक्‍त मानती है तो पद पर बनाए रखे- India TV Paisa
स्वामी ने कसा सरकार पर तंज, सरकार सुब्रमण्यम को देशभक्‍त मानती है तो पद पर बनाए रखे

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम के मुद्दे पर गेंद सरकार के पाले में डाल दी है। स्‍वामी ने अपने बयानों के प्रति बगैर अफसोस जताए आज कहा कि यदि सरकार भारत के हितों के खिलाफ मुख्य आर्थिक सहलाकार की कोशिश के बावजूद उनको देशभक्त मानती है तो वह उन्हें हटाने की मांग को टाल देंगे।

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के बचाव में सरकार के आने के एक दिन बाद स्वामी ने आज सुबह ट्विटर पर कहा, भारत पर दबाव बनाने की सलाह किसी अन्य देश को देने पर एक भारतीय को देशभक्त करार देकर माफ किया जा सकता है तो मैं अपनी मांग टाल सकता हूं। स्वामी ने ट्विटर पर कहा, अरविंद सुब्रमण्यम ने अमेरिकी कांग्रेस से 13 मार्च 2013 को कहा, भारतीय कंपनियों और निर्यातकों के साथ भेद-भाव करने से भारत पर अपना बाजार खोलने का दबाव बनेगा।

स्वामी ने कल सुब्रमण्यम को वित्त मंत्रालय से जुड़ने से पहले वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अर्थशास्त्री के तौर पर कथित तौर पर भारत विरोधी रख अख्तियार करने के आरोप लगा कर उन्हें हटाने की मांग कर हलचल पैदा कर दी थी। वित्त मंत्री अरण जेटली ने स्वामी की मांग का खारिज करते हुए कहा, सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार में पूरा भरोसा है। उनकी सलाह सरकार के लिए समय-समय पर बहुमूल्य रही है।

राजन के बाद अब स्‍वामी के निशाने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम

RBI ने स्‍मॉल बैंक लाइसेंस देने में नहीं किया नियमों का पालन, स्वामी ने की CBI जांच की मांग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement