Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: February 13, 2017 9:11 IST
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला- India TV Paisa
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा कमजोर होकर 66.90 पर खुला है। बीते सत्र में भी भारतीय रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ था। हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ट्रंप की नीतियों के चलते रुपए पर फिर से दबाव गहराने की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़े: Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

शुक्रवार को रुपए में रही कमजोरी

  • बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवारो को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 66.88 पर बंद हुआ था। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 66.84 पर बंद हुआ था।

रुपए का दायरा

  • केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66.75 से 67.22 के दायरे में रह सकता है।

यह भी पढ़े: सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका

ट्रंप की नीतियों से रुपए में फिर से आ सकती है गिरावट

अभिषेक गोयनका के मुताबिक डॉलर में आगे मजबूती के संकेत बने हुए हैं। उन्होने कहा कि ट्रंप की नीतियों से संकेत हैं कि अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है साथ ही निवेश का फ्लो भी बढ़ सकता है। इसका असर डॉलर में तेजी के रूप में देखने को मिलेगा। ऐसे में रुपए में आने वाले समय में एक बार फिर गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा

कहां तक गिर सकता है रुपया

  • अभिषेक ने अनुमान दिया है कि छोटी से मध्यम अवधि में एक बार फिर रुपया 68 के स्तर को छू सकता है।
  • केडिया कमोडिटी के MD अजय केडिया के मुताबिक मध्यम अवधि में ग्लोबल संकेतों को देखते हुए रुपए में गिरावट बढ़ सकती है।
  • हालांकि उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों से 70 के स्तर तक गिरने की आशंका काफी कम हो गई है।
  • पॉजिटिव संकेतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त पर 66.55 का स्तर छू सकता है।
  • वहीं, गिरावट आने पर अजय का अनुमान है कि मध्यम अवधि में रुपया 68.5 के स्तर पर आ सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement