Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना बढ़ेगा 141% की दर से,2021-22 में होगा 30,000 करोड़ रुपए

मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना बढ़ेगा 141% की दर से,2021-22 में होगा 30,000 करोड़ रुपए

देश का मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना 141 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2021-22 तक 30,000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 22, 2016 15:48 IST
Paperless Transaction: मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना बढ़ेगा 141% की दर से,2021-22 में होगा 30,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa
Paperless Transaction: मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना बढ़ेगा 141% की दर से,2021-22 में होगा 30,000 करोड़ रुपए

बेंगलुरु। देश का मोबाइल वॉलेट बाजार सालाना 141 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2021-22 तक 30,000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है।

  • एसोसिएसटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया तथा शोध कंपनी आरएनसीओएस ने इसके लिए एक अध्‍ययन किया है।
  • इसके अनुसार 2015-16 से 2021-22 के दौरान मोबाइल वॉलेट क्षेत्र मुख्य रूप से स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल, मोबाइल इंटरनेट पहुंच बढ़ने, ई-कॉमर्स क्षेत्र की वृद्धि तथा खर्च योग्य आय बढ़ने की वजह से आगे बढ़ेगा।
  • देश का एम-वॉलेट बाजार 2015-16 में 154 करोड़ रुपए था।

Mobile Wallet दिलाता है कैश रखने के झंझट से छुटकारा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

  • भारतीय एम वॉलेट बाजार: पूर्वानुमान 2022 में यह भी अनुमान लगाया गया है कि देश में एम-वॉलेट लेनदेन 2015-16 से 2021-22 तक सालाना 154 प्रतिशत की दर से बढ़कर 20,600 करोड़ रुपए से 55 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा।
  • इसमें कहा गया है कि एम-वॉलेट लेनदेन कागजरहित भुगतान का सबसे तेजी से बढ़ता तरीका है।
  • ऐसा अनुमान है कि अगले दस साल में ज्यादातर लेनदेन कागजरहित हो जाएगा।

इटपो ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए मोबाइल एप बनाया

वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (इटपो) ने यहां प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए एक मोबाइल एप का विकास किया है जिसमें मेले से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है।

  • इटपो ने व्यापार मेला-2016 के लिए प्रयोग करने में आसान एक मोबाइल एप का विकास किया है।
  • इस एप में प्रदर्शकों, आम जानकारी, खोज करने की सुविधा, मानचित्र सुविधा और हॉलों इत्यादि सभी की जानकारी उपलब्ध है।
  • मेले की इस एप को सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा इटपो ने डिजिटल इंडिया के तहत पहली बार ऑनलाइन दुकान बुकिंग की सुविधा भी इसी साल से शुरू की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement