Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, लगातार 11वें महीने सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत गिरी

ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, लगातार 11वें महीने सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत गिरी

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गयी।  यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : October 11, 2019 12:50 IST
Passenger vehicle sales- India TV Paisa

Passenger vehicle sales

नयी दिल्ली। ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर है, दरअसल ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छायी सुस्ती त्योहारी सीजन में भी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है। 

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 इकाइयों की तुलना में 33.40 प्रतिशत गिरकर 1,31,281 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 इकाइयों की तुलना में 23.29 प्रतिशत कम होकर 10,43,624 इकाइयों पर आ गयी।

सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 प्रतिशत गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 प्रतिशत गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement