Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस ने कोविड-19 की संभावित दवा के लिए प्रस्ताव सौंपा, सार्स के इलाज में हो चुका है इस्तेमाल

रिलायंस ने कोविड-19 की संभावित दवा के लिए प्रस्ताव सौंपा, सार्स के इलाज में हो चुका है इस्तेमाल

भारत सरकार वयस्क मरीजों में कोविड-19 के इलाज के लिए निक्लोसामाइड के दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jun 03, 2021 07:52 pm IST, Updated : Jun 03, 2021 07:52 pm IST
रिलायंस ने कोविड-19 की...- India TV Paisa
Photo:PTI

रिलायंस ने कोविड-19 की संभावित दवा के लिए प्रस्ताव सौंपा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट की अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) इकाई ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए निक्लोसामाइड के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है। यह दवा आंत में रहने वाले कीड़े के संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। निक्लोसामाइड विश्व स्वास्थ्य संगठन की आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल है। इसका फीताकृमि (टेपवॉर्म) के संक्रमण के इलाज में 50 वर्षों से ज्यादा समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस ओरल एंटीवायरल दवा का इस्तेमाल 2003-04 में सार्स बीमारी के प्रकोप के दौरान मरीजों के इलाज में भी किया गया था। 

कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, "कंपनी ने कोविड-19 के इलाज के लिए संभावित दवा के तौर पर निक्लोसामाइड के इस्तेमाल का प्रस्ताव सौंपा है।" औषधि नियामक लोगों में इस दवा के इस्तेमाल के लिए प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं कहा कि वह दवा का उत्पादन करेगी या समूह द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज में इसका इस्तेमाल करेगी। भारत सरकार वयस्क मरीजों में कोविड-19 के इलाज के लिए निक्लोसामाइड के दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। रिलायंस की शोध एवं विकास टीम वैज्ञानिक और औद्योगिकी शोध परिषद (सीएसआईआर) की विभिन्न शोधशालाओं के साथ नेक्सर पालिमर के प्रमाणन के लिये भी काम कर रही है। इसे विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया के असर को समाप्त करने में प्रभावी देखा गया है। 

रिलायंस कोविड से लड़ने में सरकारों की लगातार मदद कर रही है। रिलांयस कोविड के लिये खास अस्पतालों का संचालन कर रही है, जिसमें इलाज का पूरा खर्च कंपनी के द्वारा उठाया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया कि वो कोविड मरीजों को लाने ले जाने में लगी एंबुलेंस को मुफ्त में ईंधन देगी।

यह भी पढ़ें- कोविड संकट के बीच मुकेश अंबानी ने बीते वित्त वर्ष में नहीं ली सैलरी, जानिये कितना है वेतन और दौलत

 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement