Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 12 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है सैमसंग कार्निवाल, गैलेक्‍सी एस8 पर मिलेगा भारी डिस्‍काउंट

12 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है सैमसंग कार्निवाल, गैलेक्‍सी एस8 पर मिलेगा भारी डिस्‍काउंट

भारत के सबसे बड़े और नंबर 1 उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग अपने चुनिंदा उत्‍पादों पर डिस्‍काउंट, आकर्षक बैंक ऑफर्स और स्‍पेशल ईएमआई स्‍कीम देने के लिए लेकर आ रहा है फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवाल

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 09, 2018 11:35 IST
samsung carnival- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG CARNIVAL

samsung carnival

नई दिल्‍ली। भारत के सबसे बड़े और नंबर 1 उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग अपने चुनिंदा उत्‍पादों पर डिस्‍काउंट, आकर्षक बैंक ऑफर्स और स्‍पेशल ईएमआई स्‍कीम देने के लिए लेकर आ रहा है फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवाल। तीन दिवसीय सैमसंग कार्निवाल 12 से 14 जून 2018 तक चलेगा। 

कार्निवाल के दौरान सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस 8,000 रुपए के फ्लैट डिस्‍काउंट के बाद 45,990 रुपए में खरीदारी के लिए उपलब्‍ध होगा, जबकि गैलेक्‍सी एस8 को 12,000 रुपए की छूट के साथ 37,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट 64जीबी और 16जीबी वेरिएंट को क्रमश: 7,000 रुपए और 2009 रुपए की छूट के साथ 10,900 रुपए और 8,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग के अन्‍य सबसे ज्‍यादा बिकने वाले मिड-रेंज स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी जे3 प्रो को 1800 रुपए की छूट के बाद 6,690 रुपए में खरीदा जा सकेगा। कार्निवाल के उत्‍साह को बढ़ाने के लिए, गैलेक्‍सी ऑन5 स्‍मार्टफोन को 3,000 रुपए के फ्लैट डिस्‍काउंट के बाद यहां 5,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स पर मौजूदा ऑफर्स को भी बढ़ाया गया है, सैमसंग का 32 इंच 32जे4003 फ्लैट एचडी टीवी 10,901 रुपएकी बचव पर उपलब्‍ध होगा। इस सीजन में, उपभोक्‍ता गर्मी में ठंडक का एहसास कर सकते हैं क्‍योंकि कार्निवाल में रेफ्र‍िजरेटर्स पर भी आकर्षक ऑफर पेश किए गए हैं। सैमसंग का 324लीटर- ऑटो डिफ्रॉस्‍ट और डिजिटल इनवर्टर टेक्‍नोलॉजी के साथ 3 स्‍टार फ्रॉस्‍ट-फ्री डबल-डोर रेफ्र‍िजरेटर 5,860 रुपए की आकर्षक बचत के साथ यहां उपलब्‍ध होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement