न्यूयॉर्क। सऊदी अरब की सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी अरामको ने गुरुवार को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया। दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपने मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं। कंपनी की योजना 3 अरब शेयर या 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है।
सूत्रों ने कहा कि रियाद स्टॉक एक्सचेंज में अरामको के शेयर 32 रियाल (8.53 डॉलर) प्रति शेयर के शुरुआती मूल्य पर बेचे जाएंगे। इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 1,700 अरब डॉलर बैठता है। इससे यह अब तक की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है।
इससे पहले चीन की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे। उस समय अलीबाबा वॉल स्ट्रीट में उतरी थी। कंपनी 33.3 प्रतिशत शेयर रिटेल निवेशकों के लिए पेश करेगी, जबकि शेष 66.7 प्रतिशत शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए रखे जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि अरामको के आईपीओ को 4.65 गुना अभिदान मिला है और इसके लिए कुल 119 अरब डॉलर की बोलियां मिली हैं।