Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम, उद्योगपति जोशी ने लिया विला का कब्जा

गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम, उद्योगपति जोशी ने लिया विला का कब्जा

उत्तरी गोवा के तटीय गांव कैंडोलिम में स्थित किंगफिशर विला का नाम बदला जा सकता है, जिस पर पहले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का मालिकाना हक था।

Dharmender Chaudhary
Published : Apr 17, 2017 09:29 pm IST, Updated : Apr 17, 2017 09:29 pm IST
गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम, उद्योगपति जोशी ने लिया विला का कब्जा- India TV Paisa
गोवा में माल्या के किंगफिशर विला का बदलेगा नाम, उद्योगपति जोशी ने लिया विला का कब्जा

पणजी। उत्तरी गोवा के तटीय गांव कैंडोलिम में स्थित किंगफिशर विला का नाम बदला जा सकता है, जिस पर पहले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का मालिकाना हक था। इसके नए मालिक, अभिनेता और व्यवसायी सचिन जोशी ने कहा कि नाम तो संभवत: बदला ही जाएगा, लेकिन अभी इसके नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जोशी ने किंगफिशर विला का कब्जा ले लिया है।

बदलेगा ने कहा, “ऐसा होना चाहिए, लेकिन अभी इसकी कोई योजना नहीं है। मैंने अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।”

भारतीय बैंकों के करोड़ों रुपए लेकर देश से फरार होने से पहले जब माल्या इस विला के मालिक थे, तब इसमें कई भव्य पार्टियों के आयोजन किए गए थे। जोशी ने किंगफिशर विला बैंकों के एक समूह द्वारा की गई नीलामी में 73 करोड़ रुपए में खरीदा है।

जोशी ने मीडिया से कहा, “मैं यहां आकर खुश हूं। यह एक सकारात्मक और अच्छा अहसास है और इस समय मैं मिली-जुली भावनाएं महसूस कर रहा हूं। भविष्य में जो भी होगा, मैं आपको जरूर बताऊंगा।”

बैंकों ने माल्या से 9,000 करोड़ रुपए के ब्याज सहित ऋण वसूली के लिए उसकी यह संपत्ति नीलाम की थी।  किंगफिशर विला तीन एकड़ भूमि पर बना है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। इसमें कई शानदार बेडरूम, कृत्रिम तालाब, निजी स्विमिंग पूल, ओपन एयर डांस फ्लोर, हरेभरे बगीचे आदि बने हुए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement