Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शुरू हुआ वीवो कार्निवल, मात्र 1947 में मिल रहा है 44990 रुपए का वीवो नेक्‍स स्‍मार्टफोन

शुरू हुआ वीवो कार्निवल, मात्र 1947 में मिल रहा है 44990 रुपए का वीवो नेक्‍स स्‍मार्टफोन

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर चीन की दिग्‍गज कंपनी वीवो अपनी फ्रीडम सेल लेकर आई है। यह सेल आज से शुरू हो गई है और 9 अगस्‍त तक चलेगी।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 07, 2018 13:24 IST
Vivo- India TV Paisa

Vivo

नई दिल्‍ली। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर चीन की दिग्‍गज कंपनी वीवो अपनी फ्रीडम सेल लेकर आई है। यह सेल आज से शुरू हो गई है और 9 अगस्‍त तक चलेगी। इस सेल के दौरान वीवो के ईकॉमर्स स्‍टोर पर खरीदारी करने पर बड़ ऑफर मिल रहे हैं। इस साइट पर दोपहर 12 बजे एक फ्लैश सेल आयोजित होगी। जिसमें वीवो के लेटेस्‍ट फोन वीवो नेक्‍स और वीवो वी9 फ्लैश सेल में मौजूद होंगे। आप इस सेल में ये फोन मात्र 1947 रुपए में खरीद पाएंगे। वास्‍तविक कीमत की बात करें तो वीवो नेक्‍स स्‍मार्टफोन भारत में 44990 रुपए और वीवो वी9 20990 रुपए में उपलब्‍ध है।

सेल में सिर्फ ये दोनों फोन ही डिस्‍काउंट के साथ नहीं मिल रहे हैं, बल्कि आपआप अन्‍य फोन पर भी डिस्‍काउंट पा सकते हैं। यहां पर आपको फ्लैश डील, हॉट डील और कूपन भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस फ्रीडम सेल में जियो की ओर से भी 4,050 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। वहीं यदि आप भुगतान के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं वीवो के चुनिंदा स्मार्टफोन पर फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन मिलेंगे। 12 महीने तक की नो कॉस्‍ट ईएमआई की भी सुविधा ग्राहकों को मिलेगी।

अन्‍य ऑफर्स्‍ की बात करें तो आपको वीवो यूएसबी केबल, वीवो एक्‍सई 100 और वीवो एक्‍सई 680 ईयरफोन को 72 रुपए में बेचा जाएगा। एक्सक्लूसिव डिस्काउंट की बात करें तो वीवो वाई66 को 8,990 रुपए, वीवो वी55 एस को 8,490 रुपए, वीवो वाई69 को 9,990 रुपए में बेचा जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, वी9 यूथ, वीवो वाई83 और वीवो वाई71 को भी डिस्काउंट और कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

वीवो ई-स्टोर पर स्पिन और जीतो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में ग्राहक 500 रुपए, 1,000 रुपए और 500 रुपए के बुक माय शो कूपन जीत सकते हैं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको लॉग-इन करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement