Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका को पछाड़ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार, यूजर्स की संख्या हुई 25 करोड़

अमेरिका को पछाड़ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार, यूजर्स की संख्या हुई 25 करोड़

साल 2016 देश के स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा। देश में करीब 25 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं। दिसंबर तक 28 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

Dharmender Chaudhary
Published : Dec 20, 2016 04:36 pm IST, Updated : Dec 20, 2016 04:36 pm IST
Year Ender 2016: अमेरिका को पछाड़ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार, यूजर्स की संख्या हुई 25 करोड़- India TV Paisa
Year Ender 2016: अमेरिका को पछाड़ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार, यूजर्स की संख्या हुई 25 करोड़

नई दिल्ली। साल 2016 देश के स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा। देश में करीब 25 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जिसके इस साल के अंत तक 28 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। यूजर्स के हिसाब से अमेरिका को पछाड़ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है और आगे कई और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है।

साल की इस स्मार्टफोन से हुई शुरुआत

  • इस साल की शुरुआत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए।
  • जिनमें दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने जी5 और टीसीएल ने टीसीएल 560 मॉडल लॉन्च किया।
  • जो अनोखे यूनिक-आई-वेरिफिकेशन फीचर से लैस थे, लेकिन बाजार में फिर इनका नाम सुनने को भी नहीं मिला।
  • सैमसंग ने मार्च में अपना महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और कव्र्ड स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किया।
  • जिसकी कीमत क्रमश: 48,900 रुपए और 56,900 रुपए रखी गई।
  • ये दोनों स्मार्टफोन डिजाइन, इमेजिंग, सॉफ्टवेयर तथा कनेक्टिविटी के मामले में पूरी तरह अनोखे थे।
  • कंपनी ने अपना पहला ड्यूअल पिक्सल कैमरा युक्त गैलेक्सी एस7 तथा गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किया।
  • मार्च महीने में एप्पल ने एक सस्ता तथा साइज में अपेक्षाकृत छोटा स्मार्टफोन आईफोन एसई लॉन्च किया।
  • अब तक का सबसे सस्ता यह स्मार्टफोन 16 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल मेमरी के साथ पेश किया गया।

एप्पल से लेकर टीसीएल तक ने लॉन्च किए फोन

  • एचटीसी ने मई महीने में अपना महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन एचटीसी 10 लॉन्च किया।
  • जिसे सैमसंग गैलेक्सी एस7/एस7 एज और आईफोन6एस/6एस प्लस के मुकाबले बाजार में उतारा गया, जो मल्टिटास्किंग की कई विशेषताओं से युक्त था।
  • एलजी ने अवधारणा को वास्तविक बनाते हुए जी5 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें दो प्राइमरी कैमरा लगे थे और दोनों ही एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से काम करने वाले थे।
  • वन प्लस ने अपना महत्वाकांक्षी वन प्लस3 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें 6 जीबी रैम था।
  • इसकी बैट्री मात्र 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो सकने की क्षमता से युक्त थी।
  • जून में टीसीएल ने टीसीएल 60 लॉन्च किया, जो आयरिश आधारित ‘आई वेरिफाई’ अनलॉक विशेषता के साथ लॉन्च हुआ।
  • इसके बाद एप्पल ने सितंबर महीने में ‘एप्पल वाच सीरीज 2’ के साथ अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर से पर्दा हटाया।
  • आईओएस10 तथा असिस्टैंट सिरी से मुकाबले के लिए गूगल ने अक्टूबर में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पेश किया।
  • जो पहला फोन था, जिसे गूगल ने गूगल असिस्टैंट के साथ बनाया।
  • चीन की अन्य कंपनियों श्याओमी, वीवो, ओप्पो ने भी बाजार में लगातार अपने महत्वाकांक्षी उत्पादों को उतारा।

यह भी पढ़ें : बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस

घरेलू कंपनियों ने भी दिखाय दम

  • घरेलू खिलाड़ी माइक्रोमैक्स, कार्बन ने भी 10 हजार रुपये की रेंज में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए।
  • साल 2016 वर्चुअल रियलिटी, इंप्रूव्ड ऑप्टिक्स, पावरफुल प्रॉसेसर तथा लंबा बैट्री बैकअप जैसे इंप्रूव्ड फीचर सहित बिल्कुल नए उपकरणों की लॉन्चिंग का भी साल रहा।
  • इसके अलावा, कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को भारत में ही बनाने की घोषणा की, जिनमें चीनी कंपनी लाईको भी शामिल है।
  • जिसने बाजार में ली 1एस, ली 2, ली मैक्स2 जैसे स्मार्टफोन उतारे।
  • अन्य कंपनियों जैसे माइक्रोमैक्स, वीवो इंडिया, हुआवे तथा एलजी ने भी ‘मेक इन इंडिया’ कोअपनाने की घोषणा की।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement