1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों ने आज पेश किए रिजल्ट, जानें किस कंपनी का बढ़ा मुनाफा और कहां हुआ घाटा

अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों ने आज पेश किए रिजल्ट, जानें किस कंपनी का बढ़ा मुनाफा और कहां हुआ घाटा

अडाणी पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 96 प्रतिशत घटकर 8.77 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: February 08, 2023 18:40 IST
अडाणी ग्रुप- India TV Paisa
Photo:AP अडाणी ग्रुप

अमेरिकी वित्तीय रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप संकट में है। ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों में बड़ी बिकवाली आई है। इस बीच आज दो कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए। इसमें  खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर का दिसंबर, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 246.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी। अडाणी विल्मर खाद्य तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद फॉर्च्यून ब्रांड नाम से बेचती है। यह अडाणी समूह और सिंगापुर की विल्मर का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। 

अडाणी पावर का लाभ 96% घटकर 8.77 करोड़ रुपये पर

अडाणी पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 96 प्रतिशत घटकर 8.77 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में कंपनी और उसकी अनुषंगियों ने औसतन 42.1 प्रतिशत क्षमता (पीएलएफ) पर काम किया। इस दौरान कंपनी की बिक्री 11.8 अरब यूनिट रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 41 प्रतिशत जबकि बिक्री 10.6 अरब यूनिट रही थी। 

टोटल एनर्जीज ने हाइड्रोजन साझेदारी रोकी 

अडाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अडाणी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। समूह पर अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है। फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यपालक पैट्रिक पौयान ने फोन पर बताया कि अडाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक करार पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। जून, 2022 में हुई घोषणा के अनुसार, टोटलएनर्जीज को अडाणी समूह की कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में 25 प्रतिशत साझेदारी लेनी थी। यह फर्म लगभग हरित हाइड्रोजन वातावरण में 10 साल से 50 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। इसकी शुरुआती क्षमता 2030 से पहले एक अरब टन का अनुमान लगाया गया है। 

Latest Business News