Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani ने MG Motor से हाथ मिलाया, देशभर में EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी

Adani ने MG Motor से हाथ मिलाया, देशभर में EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी

रणनीतिक साझेदारी के तहत, दोनों पार्टी उन्नत एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का लाभ उठाकर सभी प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लगाने की क्षमता का पता लगाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 08, 2024 14:20 IST, Updated : Apr 08, 2024 14:20 IST
EV Charging - India TV Paisa
Photo:FILE EV चार्जिंग

अडाणी ग्रुप ने देशभर में EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए MG Motor इंडिया के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि अडाणी समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम की एक इकाई चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी Adani टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’

सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर लगाए जाएंगे 

एमओयू के तहत एटीईएल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर स्थापित करेगा। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी ने कहा कि एमजी कार्बन तटस्थता, स्थिरता तथा हरित परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर खुशी है। यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, दोनों पार्टी उन्नत एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का लाभ उठाकर सभी प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लगाने की क्षमता का पता लगाएंगे।

ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने में मदद मिलेगी 

एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी.मंगलानी ने कहा कि चार्जिंग आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड और एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत के ऊर्जा बदलाव को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह प्रयास कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ एवं ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में योगदान देगा। यह सहयोग एटीईएल के सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क के रणनीतिक स्थानों, खासकर हवाई अड्डों जैसे स्थानों पर एमजी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ आरआईएफडी समाधानों के साथ ग्राहक अनुभव को बढ़ाएगा। एटीईएल थोक खरीद व्यवस्था के माध्यम से एमजी को आरएफआईडी कार्ड की पेशकश करेगा, जिसमें एमजी उपयोगकर्ताओं के लिए तरजीही छूट की पेशकश होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement