Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में एक्सपोर्ट बैन होने के बाद ठोकरें खा रहा पाकिस्तान, सेंधा नमक बेचने के लिए यहां-वहां भटक रहे कारोबारी

भारत में एक्सपोर्ट बैन होने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रहा पाकिस्तान, सेंधा नमक बेचने के लिए यहां-वहां भटक रहे कारोबारी

पाकिस्तान ने साल 2024 में कुल 3,50,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया था जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ डॉलर है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 20, 2025 20:02 IST, Updated : Jun 20, 2025 20:02 IST
himalayan pink salt, rock salt, pakistan, china, india, pahalgam attack
Photo:PIXABAY पाकिस्तान में ही होता है हिमालयी सेंधा नमक का उत्पादन

सेंधा नमक की खास किस्म 'हिमालयन पिंक सॉल्ट' के एक्सपोर्ट पर भारत में रोक लगाए जाने के बाद से पाकिस्तान के स्थानीय कारोबारियों ने अब नए बाजार तलाशने शुरू कर दिए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक संबंध पूरी तरह तोड़ दिए हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान इस खास किस्म के सेंधा नमक के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों और निर्यातकों में से एक है। पंजाब प्रांत में स्थित खेवड़ा में पाकिस्तान की सबसे बड़ी सेंधा नमक की खदान है और इसमें 30 प्रोसेसिंग यूनिट्स हैं। 

2024 में 3.5 लाख टन सेंधा नमक का हुआ था निर्यात

पाकिस्तान ने साल 2024 में कुल 3,50,000 टन सेंधा नमक का निर्यात किया था जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ डॉलर है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद लगे व्यापार प्रतिबंधों से इस सेंधा नमक के निर्यातकों को झटका लगा है, जिसकी भारत में काफी मांग है। सेंधा नमक और उससे जुड़े उत्पादों की निर्यातक गनी इंटरनेशनल के सीनियर डायरेक्टर मंसूर अहमद ने कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान से इस सेंधा नमक का सबसे बड़ा आयातक रहा है। प्रतिबंध का मतलब है कि उस देश को कोई निर्यात नहीं हो रहा है।’’ 

पाकिस्तान में ही होता है हिमालयी सेंधा नमक का उत्पादन

मंसूर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और चीन के साथ नमक के शीर्ष तीन निर्यातकों में शामिल है। लेकिन सिर्फ पाकिस्तान ही हिमालयी सेंधा नमक का उत्पादन करता है, भारत या चीन नहीं। हालांकि, पाकिस्तान के निर्यातक इस प्रतिबंध से चिंतित नहीं हैं, क्योंकि इसमें उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। पाकिस्तान नमक विनिर्माता संघ (एसएमएपी) की प्रमुख साइमा अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के सेंधा नमक की पहले से ही विश्व स्तर पर भारी मांग है, क्योंकि इसके स्वास्थ्य को कई तरह के फायदे होते हैं। जब हमने इसे भारत में निर्यात किया, तो भारतीय खुदरा बाजार में नमक 45 से 50 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया। अब इसे 70 से 80 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा है।’’ 

अमेरिका, वियतनाम, चीन समेत इन देशों में निर्यात की कोशिश तेज

सेंधा नमक की प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक फर्म इत्तेफाक कंपनीज के सीईओ शहजाद जावेद ने कहा कि 2025 की पहली तिमाही में चीन को पाकिस्तान का सेंधा नमक का निर्यात बढ़ गया है। जावेद ने कहा कि मार्च तिमाही में 18.3 लाख डॉलर मूल्य का लगभग 136.4 करोड़ किलो नमक चीन को निर्यात किया गया, जो 2024 की इसी अवधि के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब अमेरिका, वियतनाम, चीन, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किये, नीदरलैंड, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, सिंगापुर, चिली, दक्षिण अफ्रीका, रूस को निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ये सभी सेंधा नमक के प्रमुख आयातक हैं।’’ 

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement