Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया के किराये में 15% तक की गिरावट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 22 प्रतिशत घटी बुकिंग

एयर इंडिया के किराये में 15% तक की गिरावट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 22 प्रतिशत घटी बुकिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद के मेघाणी नगर में स्थित मेडिकल कॉलेस के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 20, 2025 19:11 IST, Updated : Jun 20, 2025 19:11 IST
air india, air india bookings, air india fare, air india international flights, air india domestic f
Photo:AIR INDIA अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 22 प्रतिशत घटी बुकिंग

गुरुवार, 12 जून को हादसे का शिकार होने के बाद एयर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर फ्लाइट्स की बुकिंग में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एयर इंडिया के औसत किराये में भी 8 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। बताते चलें कि 242 लोगों को लेकर अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई थी। 

विमान हादसे में कुल 297 लोगों की हुई थी मौत

एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद के मेघाणी नगर में स्थित मेडिकल कॉलेस के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों के साथ हॉस्टल और उसके आसपास 56 लोगों समेत कुल 297 लोगों की मौत हो गई थी।

इंटरनेशनल बुकिंग में कितनी गिरावट देखी गई है

रवि गोसाईं ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, “इस हादसे के बाद हमने बुकिंग में, खासकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अस्थायी गिरावट देखी है। हालांकि, गिरावट के सटीक आंकड़े रूट के अनुसार अलग-अलग हैं, लेकिन हमारे अनुमानों से पता चलता है कि इंटरनेशनल बुकिंग में लगभग 18-22 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और तत्काल बाद घरेलू स्तर पर भी 10-12 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, ये एक अल्पकालिक धारणा आधारित प्रतिक्रिया लग रही है, क्योंकि आमतौर पर समय के साथ चीजें ठीक हो जाती है।”उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये प्रवृत्ति सामान्य हो सकती है क्योंकि कोई प्रणालीगत सुरक्षा मुद्दा सामने नहीं आया है और डीजीसीए जैसे प्राधिकरण एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुपालन की पुष्टि करते हैं।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट हुईं सस्ती

आईएटीओ अध्यक्ष ने बताया कि एयर इंडिया के प्रमुख मार्गों पर किराए में मामूली समायोजन किया गया है। उन्होंने कहा, “औसतन, डोमेस्टिक टिकट की कीमतों में 8 से 12 प्रतिशत की कमी आई है। इंटरनेशनल रूट पर, खासतौर पर यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए, किराये में 10-15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।” ये पूछे जाने पर कि क्या ट्रैवल ऑपरेटर के माध्यम से बुक की गई एयर इंडिया की फ्लाइट के लिए लोगों ने टिकट कैंसिल किए हैं, आईएटीओ अध्यक्ष ने कहा, “हां, हमने कैंसिलेशन में, खासतौर पर कॉरपोरेट और हाई क्लास के छुट्टियां मनाने वाले लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी है, जिन्होंने वैकल्पिक साधन को चुना है।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement