Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोतीलाल ओसवाल के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने रिश्वत के आरोपों पर दिया ये जवाब

मोतीलाल ओसवाल के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने रिश्वत के आरोपों पर दिया ये जवाब

कंपनी ने बयान में कहा, “हम MOAMC और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैलाई गईं निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। ये निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले लोगों द्वारा जानबूझकर हमारी फर्म और नेतृत्व द्वारा दशकों में बनाई गई अच्छी प्रतिष्ठा को बदनाम करने की कोशिश है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 20, 2025 11:25 IST, Updated : Jan 20, 2025 11:31 IST
Motilal Oswal, Motilal Oswal amc, Motilal Oswal funds, Motilal Oswal mutual funds, kalyan jewellers
Photo:MOTILAL OSWAL पूरी तरह से झूठे हैं इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से जुड़ी अफवाहों के आरोप

Motilal Oswal के फंड्स में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अभी हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों से जुड़े आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आई मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इन दावों का पूरी तरह से खंडन किया है। मोतीलाल ओसवाल ने इन आरोपों को निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बताया है। कंपनी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लगाए गए ये आरोप उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया है। कंपनी का ये बयान सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के जवाब में आया है, जिसमें दावा किया गया था कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) के ऐसेट मैनजर्स को कल्याण ज्वैलर्स में शेयर बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है। 

पूरी तरह से झूठे हैं इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से जुड़ी अफवाहों के आरोप

कंपनी ने बयान में कहा, “हम MOAMC और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैलाई गईं निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। ये निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले लोगों द्वारा जानबूझकर हमारी फर्म और नेतृत्व द्वारा दशकों में बनाई गई अच्छी प्रतिष्ठा को बदनाम करने की कोशिश है।” कंपनी ने कहा कि वे और उसके अधिकारियों के खिलाफ इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से जुड़ी अफवाहों के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और लोगों को गुमराह करने की एक कोशिश है। 

सिस्टम, प्रोसेस और फंड मैनेजर्स पर पूरा भरोसा

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने कहा, “हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने के इन निराधार और अनैतिक प्रयासों पर विश्वास न करें। हम सभी हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे सूचना के विश्वसनीय और सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करें। हम अपने निवेशकों, वितरकों, शेयरधारकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि हम अनुपालन मानकों के उच्चतम स्तर का पालन करते हैं और हमें अपने सिस्टम, प्रोसेस और फंड मैनेजर्स पर पूरा भरोसा है।”

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement