
Bihar Budget: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। विधानसभा में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट में इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर काफी जोर दिया गया है। हालांकि, चुनाव से पहले कोई लोकलुभावन या मुफ्त स्कीम का ऐलान नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में यह ट्रेंड देखने को मिला था कि तमाम राज्य सरकार जनता को लुभाने के लिए मुफ्त स्कीम लेकर आ रही थी। हालांकि, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार में एनडीए की सरकार ने इसे नहीं दोहराया है। राज्य सरकार को अपने काम पर भरोसा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को मिला बड़ा बजट
बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की लचर स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। इस बार के बजट में इन दोनों अहम क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि पेश किए गए बजट में शिक्षा विभाग को 60974 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य विभाग को 20335 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इससे राज्य में स्कूलों की स्थिति और अस्पताल को बेहतर बनाने का काम किय जाएगा।
सड़कों और ग्रामीण विकास पर भी फोकस
बिहार में नीतीश सरकार सड़कों को बेहतर करने पर हमेशा से जोर देती रही है। इस बार के बजट में भी सड़कों के लिए 17908 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग को 16043 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अगर अन्य विभाग पर नजर डालें तो गृह विभाग को 17831 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।
बजट में ये भी बड़े ऐलान हुए
बिहार सरकार प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराएगी। इसके साथ ही 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे और बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे और सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे।
एससी-एसटी छात्रों को बड़ा तोहफा
एससी-एसटी छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए बजट में पिछडों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे। साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाए जाएंगे। प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे, इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी। नहर के किनारे सोलर प्लांट लगेंगे। इसके लिए 25 करोड़ का फंड बनेगा। पूर्णिया हवाई अड्डे से अगले तीन महीने में उड़ान शुरू हो जायेगा भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर में नए एयरपोर्ट बनेंगे। मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर में एयरपोर्ट बनेंगे। सुल्तानगंज, रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेंगे।