
Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट कुछ ही दिन बाद पेश होने वाला है। उद्योग जगत इस बजट में रेलवे, विशेषकर माल ढुलाई और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है। इंडस्ट्री ने मालगाड़ियों की औसत रफ्तार को 50 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने और इन ट्रेनों में 12,000 एचपी के एडवांस इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को डिप्लॉय करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
बड़े वैगन ऑर्डर की उम्मीद
Texmaxo के एमडी सुदीप्ता मुखर्जी ने तीन वर्षों में लगभग 1.2 लाख वैगन के ऑर्डर की सरकार की 2022 की घोषणा के आधार पर इस बार एक बड़े वैगन ऑर्डर की उम्मीद जताई है। कुल वैगन्स की संख्या को 6 लाख तक ले जाने के लिए 3 लाख वैगन्स की लॉन्ग टर्म खरीद योजना में से सरकार ने 2022 में लगभग 1.2 लाख वैगन्स का ऑर्डर दिया था, जिसे 2025 तक पूरा किया जाना है। इंडस्ट्री के लोगों को उम्मीद है कि सरकार आगामी बजट में भी वैगनों की खरीद के लिए ऐसा बड़ा ऑर्डर देगी। रेलवे को लॉजिस्टिक्स में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 26-27 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी तक ले जाने के लिए ऐसे ऑर्डर देने होंगे
अधिक धन आवंटन की जरूरत
इंडस्ट्री के अधिकारियों ने सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और प्रिडिक्टेबल ट्रेन रनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक धन आवंटन की आवश्यता पर भी जोर दिया। जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने माल ढुलाई ऑपरेशंस को मजबूत करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय उद्योगों की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए 'मध्य भारत से तट तक डीएफसी' सहित समर्पित माल गलियारों (Dedicated Freight Corridors ) के विस्तार में तेजी लाने की बात कही।