Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस बैंक के भारतीय मूल के CEO मार्च में छोड़ रहे हैं पद, 2024 में इनकी सैलरी जान चकरा जाएंगे आप

इस बैंक के भारतीय मूल के CEO मार्च में छोड़ रहे हैं पद, 2024 में इनकी सैलरी जान चकरा जाएंगे आप

पीयूष गुप्ता नवंबर 2009 में डीबीएस में शामिल हुए थे। वह पद तब छोड़ रहे हैं, जब बैंक ने 2024 में रिकॉर्ड प्रदर्शन हासिल किया, क्योंकि पूरे साल का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 11.4 अरब सिंगापुर डॉलर (एसजीडी) हो गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 06, 2025 12:15 IST, Updated : Mar 06, 2025 12:19 IST
डीबीएस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष गुप्ता।
Photo:DBS WEBSITE डीबीएस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष गुप्ता।

सिंगापुर के सबसे बड़े क्षेत्रीय बैंक डीबीएस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में भारतीय मूल के पीयूष गुप्ता इसी महीने अपना पद छोड़ रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि पीयूष गुप्ता को साल 2024 में कुल सैलरी 17.58 मिलियन एसजीडी (सिंगापुर डॉलर) मिली। भारतीय मुद्रा में यह सैलरी आज के हिसाब से 1,14,94,17,135 रुपये होती है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, डीबीएस ने कहा कि गुप्ता की सैलरी का आंकड़ा प्रदर्शन स्कोरकार्ड और 2023 में वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा डिजिटल व्यवधानों के लिए जवाबदेही लेने के जवाब में की गई कटौती के बाद मुआवजे में सामान्यीकरण को ध्यान में रखते हुए आया है। पीयूष गुप्ता नवंबर 2009 में डीबीएस में शामिल हुए थे।

बैंक ने 2024 में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया

खबर के मुताबिक, गुरुवार को जारी बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, यह तब हुआ जब बैंक ने 2024 में रिकॉर्ड प्रदर्शन हासिल किया, क्योंकि पूरे साल का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 11.4 अरब सिंगापुर डॉलर (एसजीडी) हो गया, जिसमें इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 18 प्रतिशत रहा। डीबीएस ने रिपोर्ट में कहा कि बैंक के शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के साथ-साथ इसकी बेहतर प्रौद्योगिकी लचीलापन के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में बोर्ड द्वारा हाई स्कोरकार्ड मूल्यांकन किया गया।

साल 2023 में घटाया गया था वेतन

रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2023 में गुप्ता का वेतन 27 प्रतिशत घटाकर 11.2 मिलियन सिंगापुर डॉलर कर दिया गया। 2022 के 15.4 मिलियन सिंगापुर डॉलर भुगतान की तुलना में, उनका 2024 का वेतन 14 प्रतिशत बढ़ा। उनके 2024 पैकेज का बड़ा हिस्सा 9.36 मिलियन सिंगापुर डॉलर के विलंबित पुरस्कार से आया, जिसका भुगतान ज्यादातर शेयरों में किया जाना था। बाकी राशि 6.65 मिलियन सिंगापुर डॉलर का नकद बोनस, 1.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर का मूल वेतन और क्लब, कार और ड्राइवर लाभ सहित 80,533 सिंगापुर डॉलर के बाकी भुगतानों से बनी थी।

4,000 करार और अस्थायी कर्मचारियों की कटौती की योजना

बीते फरवरी में, गुप्ता ने कहा कि बैंक अगले तीन सालों में 4,000 करार और अस्थायी कर्मचारियों की कटौती करने की योजना बना रहा है क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तेजी से मनुष्यों की जगह ले रही है। एक हवाले से गुप्ता ने कहा कि हमें संभावनाओं को पूरी तरह से अपनाना होगा, जिससे हमारे ऑपरेशन मॉडल पर मौलिक पुनर्विचार हो और यहां तक ​​कि नए व्यावसायिक मॉडल का निर्माण भी हो। अपने करियर पर विचार करते हुए गुप्ता ने कहा कि एक महीने से भी कम समय में, मैं 15 साल तक डीबीएस के शीर्ष पद पर रहने के बाद रिटायर हो जाऊंगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement