Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Go First एयरलाइन की दिवाला प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तीसरी बार बढ़ी, जानें नई डेडलाइन

Go First एयरलाइन की दिवाला प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तीसरी बार बढ़ी, जानें नई डेडलाइन

एनसीएलटी ने इससे पहले 13 फरवरी को समयसीमा 4 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। उसके पहले पिछले साल 23 नवंबर को भी न्यायाधिकरण ने 90 दिन का विस्तार दिया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 08, 2024 22:59 IST, Updated : Apr 08, 2024 22:59 IST
गो फर्स्ट ने 3 मई, 2023 को उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।- India TV Paisa
Photo:FILE गो फर्स्ट ने 3 मई, 2023 को उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।

घरेलू एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की कर्ज समाधान प्रक्रिया यानी दिवाला प्रक्रिया  की डेडलाइन सोमवार को तीसरी बार आगे बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट की दिवाला प्रक्रिया को 60 दिन के लिए आगे बढ़ा दी। नए दौर में 4 अप्रैल से 3 जून तक का विस्तार दिया गया है। न्यायाधिकरण की दिल्ली स्थित दो सदस्यीय पीठ ने कंपनी के समाधान पेशेवर (आरपी) के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया जिसमें कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) को पूरा करने के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग की गई थी।

पिछले साल 90 दिन का विस्तार दिया था

खबर के मुताबिक,इससे पहले एनसीएलटी ने 13 फरवरी को समयसीमा 4 अप्रैल तक बढ़ाई थी। उसके पहले पिछले साल 23 नवंबर को भी न्यायाधिकरण ने 90 दिन का विस्तार दिया था। दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत 330 दिन के भीतर कर्ज समाधान प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसमें नाकाम रहने पर कर्जदार कंपनी को परिसमापन के लिए भेज दिया जाता है। एनसीएलटी ने मई, 2023 में स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने के लिए गो फर्स्ट की याचिका को स्वीकार की थी। एयरलाइन ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए 3 मई, 2023 को उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।

किसने लगाई बोली किसने वापस ली

अरबपति नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल पावर ने गो फर्स्ट की वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद बोली वापस ले ली थी। स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ मिलकर बोली लगाई है। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सिंह ने कुछ महीने पहले कहा था कि गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ करीबी तालमेल में काम करने के लिए दोबारा खड़ा किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement