दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ान भरने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपकी फ्लाइट एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अब फ्लाइट्स का टर्मिनल बदलने जा रहा है। एयर इंडिया ने अपने 60 घरेलू उड़ानों को टर्मिनल-3 (T-3) से टर्मिनल-2 (T-2) पर शिफ्ट करने का फैसला किया है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी सभी घरेलू उड़ानें अब टर्मिनल-1 (T-1) से संचालित होंगी। ये बदलाव 26 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएंगे।
क्यों हो रही ये अदला-बदली?
कंपनी ने यह कदम टर्मिनल-3 पर अंतरराष्ट्रीय यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए चल रहे निर्माण कामों के कारण उठाया है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इन सुधार कामाों से टर्मिनल-3 की घरेलू क्षमता घट जाएगी, इसलिए 60 घरेलू उड़ानों को नए T-2 टर्मिनल पर ट्रांसफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल तीन प्रमुख टर्मिनल हैं- T-1, T-2 और T-3, जिनमें से टर्मिनल-2 को हाल ही में अपग्रेड किया गया है और 26 अक्टूबर को फिर से यात्रियों के लिए खोला जाएगा। एयर इंडिया के मुताबिक, अब उसकी कुल 180 घरेलू उड़ानों में से 60 उड़ानें T2 से संचालित होंगी। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सभी घरेलू ऑपरेशंस को टर्मिनल-1 पर ट्रांसफर करने की घोषणा की है।
यात्रियों को क्या करना होगा?
कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट डिटेल्स और टर्मिनल जानकारी पहले से चेक कर लें, ताकि एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी न हो। खास बात यह है कि जो उड़ानें टर्मिनल-2 से संचालित होंगी, उनके फ्लाइट नंबर भी बदल दिए गए हैं. अब ये चार अंकों वाले होंगे और ‘AI1XXX’ सीरीज से शुरू होंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपकी फ्लाइट पहले AI803 थी, तो अब वह AI1803 के नाम से दिखाई दे सकती है।
मिलेगा रिमाइंडर मैसेज
एयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट अभी भी टर्मिनल-1 से ऑपरेट होगी, उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए टर्मिनल चेक करने का रिमाइंडर मैसेज मिलेगा। वहीं, जो यात्री ऑनलाइन चेक-इन करेंगे, उन्हें ईमेल और मैसेज के जरिए भी नए टर्मिनल की जानकारी दी जाएगी।






































