Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. एयर इंडिया के विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, अमृतसर से UK के लिए भरी थी उड़ान; जानें पूरा मामला

एयर इंडिया के विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, अमृतसर से UK के लिए भरी थी उड़ान; जानें पूरा मामला

एयर इंडिया के एक विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस फ्लाइट ने अमृतसर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी। सभी यात्री इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 05, 2025 12:55 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 01:11 pm IST
एयर इंडिया प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP एयर इंडिया प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की प्रतीकात्मक फोटो।

लंदनः बर्मिंघम में एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस फ्लाइट ने अमृतसर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम (UK) जाने वाली फ्लाइट के संचालन दल ने बताया कि यह घटना 4 अक्तूबर की है। गल्फ न्यूज के अनुसार लैंडिंग से ठीक पहले बोइंग 787 विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गई, लेकिन इसके बावजूद विमान सुरक्षित रूप से बर्मिंघम में लैंड कर गया। रैट का अचानक सक्रिय होना दोनों इंजन फेल होने समेत कई अन्य संकेत देता है।

रैट सक्रिय होने से मचा हड़कंप

 एयर इंडिया ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंड कराया गया है। रैम एयर टरबाइन (RAT) आपात स्थिति में अपने आप सक्रिय हो जाती है, खासकर जब विमान के दोनों इंजन फेल हो जाएं या इलेक्ट्रॉनिक या हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जाए। यह टरबाइन हवा की गति से बिजली पैदा कर आपातकालीन ऊर्जा प्रदान करती है। अचानक रैट के सक्रिय होने से किसी अनहोनी के अंदेशे ने सबके अंदर डर पैदा कर दिया। मगर विमान सुरक्षित लैंड कर गया। इससे सभी लोगों ने राहत की सांस ली। 

इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर की हुई जांच


विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडियाने अपने बयान में कहा, “4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के पायलटों ने फाइनल अप्रोच के दौरान विमान की रैम एयर टरबाइन के सक्रिय होने की पहचान की। हालांकि विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की और इस दौरान जांच मेंसभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर्स सामान्य पाए गए। एयरलाइन ने यात्रियों की कुल संख्या या अन्य तकनीकी विवरण साझा नहीं किए, लेकिन बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाकी जा रही है।


बर्मिंघम से दिल्ली की रिटर्न फ्लाइट भी रद्द

घटना के बाद एयर इंडिया ने बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को रद्द कर दिया है, क्योंकि विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि जून 2025 में एयर इंडिया के एक अन्य बोइंग 787 विमान के क्रैश के संभावित कारणों में इंजन फेल, हाइड्रोलिक या इलेक्ट्रिकल फेल्योर और सॉफ्टवेयर खराबी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें
 

जॉर्जिया के चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा और विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़

अवैध प्रवासियों के बच्चों को 18 साल बाद भी वयस्क केंद्र में नहीं भेज पाएगा US, अदालत ने ट्रंप के आदेश पर लगाई रोक

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement