Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खुशखबरी! इस व्हिस्की को अब खूब सस्ते में कर सकेंगे एन्जॉय, भारत ने कस्टम ड्यूटी सीधे 50% कर दिया कम

खुशखबरी! इस व्हिस्की को अब खूब सस्ते में कर सकेंगे एन्जॉय, भारत ने कस्टम ड्यूटी सीधे 50% कर दिया कम

भारत के लिए शराब की प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर), यूएई (54 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सिंगापुर (28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और इटली (23 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 14, 2025 18:35 IST, Updated : Feb 14, 2025 19:13 IST
भारत ने 2023-24 में 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की बोरबॉन व्हिस्की का आयात किया।
Photo:FILE भारत ने 2023-24 में 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की बोरबॉन व्हिस्की का आयात किया।

व्हिस्की के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत ने अमेरिकी बोरबॉन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यानी इस व्हिस्की का लुत्फ अब आप काफी कम खर्च में उठा सकेंगे। भारत ने अमेरिका के साथ एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत की तैयारी तहत भारत ने यह फैसला किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बोरबॉन व्हिस्की पर सीमा शुल्क में कटौती का नोटिफिकेशन 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत से पहले ही जारी कर दी गई।

अमेरिका इस व्हिस्की का प्राइमरी एक्सपोर्टर है

खबर के मुताबिक, बोरबॉन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाने के अलावा, बाकी शराब के आयात पर मूल सीमा शुल्क में कोई कमी नहीं की गई है। उनपर पहले की तरह ही 100 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) लागू रहेगा। आपको बता दें, अमेरिका भारत को बोरबॉन व्हिस्की का प्राइमरी एक्सपोर्टर है। यह भारत में बाहर के देशों से आने वाले सभी शराब का करीब एक चौथाई हिस्सा है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारत में अब बोरबॉन व्हिस्की पर सिर्फ 50 प्रतिशत आयातत शुल्क लगेगा।

किन मुख्य देशों से भारत में कितना हुआ एक्पोर्ट

शराब की प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर), यूएई (54 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सिंगापुर (28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और इटली (23 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं। भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करने का संकल्प लिया है।


साथ ही और शुल्कों को कम करने और बाजार पहुंच बढ़ाने के मकसद से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की योजना की घोषणा की है। भारत ने 2023-24 में 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की बोरबॉन व्हिस्की का आयात किया है। बोरबॉन व्हिस्की, एक बैरल-एज्ड अमेरिकी व्हिस्की है जिसे मुख्य रूप से मकई (मक्का) से बनाया जाता है। इसकी लोकप्रियता के बावजूद, यह स्पिरिट कई लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement