Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. India-US Trade Talk: व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी दौरे पर इस सप्ताह जाएगी भारतीय टीम, जानें किस दिशा में है बातचीत

India-US Trade Talk: व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी दौरे पर इस सप्ताह जाएगी भारतीय टीम, जानें किस दिशा में है बातचीत

अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता को लेकर कोशिशें जारी हैं। दोनों देशों के प्रतिनिधि लगातार इसे आगे ले जाने की कोशिश में लगे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 13, 2025 03:28 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 03:43 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम नरेन्द्र मोदी।- India TV Paisa
Photo:PTI अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम नरेन्द्र मोदी।

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता के लिए बातचीत का दौर जारी है। एक लेटेस्ट डेवपमेंट में सामने आया है कि भारतीय टीम, इस सप्ताह व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी दौरे पर जाएगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस सप्ताह वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की एक टीम अमेरिका दौरे पर जाएगी, जहां वह व्यापार वार्ता करेगी। अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी तरह से प्रगति कर रही है। 

फरवरी 2025 में शुरू थी समझौते को लेकर बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत फरवरी 2025 में शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना करके 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। अब तक, दोनों पक्षों के बीच पांच दौर की व्यापार वार्ता हो चुकी है, लेकिन छठा दौर अगस्त में टैरिफ वृद्धि के बाद स्थगित कर दिया गया था। एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, दोनों देशों को उम्मीद है कि अगले महीने तक इस समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। यह प्रक्रिया उसी दिशा में चल रही है, जैसे कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रारंभिक सहमति बनी थी।

भारत ने ऊर्जा और गैस आयात करने का वादा किया है

खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने अमेरिकी ऊर्जा और गैस आयात करने का वादा किया है ताकि रूस से तेल खरीद पर वाशिंगटन की चिंताओं का समाधान किया जा सके।

अगस्त में बात कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी जब ट्रम्प प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर 50% तक टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। ट्रम्प प्रशासन ने भारत पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद मास्को से तेल खरीदकर यूक्रेन में रूस के युद्ध को वित्तपोषित करने का आरोप लगाया था।

खबर अपडेट हो रही है...

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement