Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IRCTC: ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद भी मिल सकता है कन्फर्म टिकट पर रिफंड, अपनाएं ये तरीका

IRCTC: ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद भी मिल सकता है कन्फर्म टिकट पर रिफंड, अपनाएं ये तरीका

IRCTC: चार्ट बनने के बाद भी आप टिकट को कैंसिल कर रिफंड टीडीआर के जरिए पा सकते हैं। इसके प्रोसेस के बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 03, 2023 12:14 IST, Updated : Dec 03, 2023 12:14 IST
IRCTC - India TV Paisa
Photo:FILE IRCTC

ट्रेंन का चार्ट बनने के बाद आप कन्फर्म टिकट को कैंसल नहीं कर सकते हैं। इस कारण  रिफंड पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन रेलवे की ओर से उपलब्ध कराए गए विकल्प टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट यानी टीडीआर को उचित कारण के साथ फाइल करके आप रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, टीडीआर के तहत रिफंड पूरी तरीके से जोनल रेलवे डिवीजन अफसर पर निर्भर करता है कि वह आपके बताए गए कारण को मानेंगे या नहीं और कितना रिफंड देंगे।   

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वे यूजर्स को कन्फर्म टिकट को चार्ट बनने के बाद कैंसल कराना चाहते हैं वो टीडीआर फाइल कर सकते हैं और वेबसाइट के माध्यम से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 

कब फाइल कर सकते है टीडीआर? 

टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कन्फर्म टिकट को कैंसल कराना होगा। अगर आपने ई-टिकट लिया है तो उसे कैंसल ऑनलाइन ही कैंसल करना होगा। फिर उसके बाद टीडीआर फाइल करना होगा। वहीं,अगर आपने टिकट काउंटर से ई-टिकट लिया है तो आपको वहां जाकर इसे कैंसिल करना होगा। इसके बाद आप आसानी से टीडीआर फाइल कर एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 

कैसे टीडीआर फाइल करें?

  • आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से लॉग इन करें। 
  • इसके बाद ट्रेंन सिलेक्ट करें और माय बुकिंग पर क्लिक करें। 
  • ट्रेंन टिकट पर क्लिक करें, जिसे आप कैंसल करना चाहते हैं। 
  • इसके बाद ऊपर दिए गए मेन्यू बटन पर दबाएं और कैंसल पर क्लिक करें।
  • टिकट कैंसल होने के बाद मेन मेन्यू में जाएं और टीडीआर फाइल सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद ट्रेंन टिकट सिलेक्ट करें और टीडीआर फाइल करने का कारण बताएं। 
  • अब आपका टीडीआर फाइल हो जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement