
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को निजी क्षेत्र के येस बैंक की रेटिंग में इजाफा कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने दीर्घावधि विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा बैंक जमा रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक बयान में कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने अपने बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को b1 से बढ़ाकर ba3 कर दिया है। इससे बैंक को आने वाले दिनों में मार्केट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
क्रेडिट प्रोफाइल में क्रमिक सुधार से बदली रेटिंग
खबर के मुताबिक, येस बैंक की रेटिंग और बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट में सुधार बैंक की क्रेडिट प्रोफाइल में क्रमिक सुधार के कारण है, जिसमें इसकी पूंजी और ऋण हानि भंडार शामिल हैं, जो बैंक के अप्रत्याशित परिसंपत्ति जोखिमों के खिलाफ पर्याप्त बफर प्रदान करेगा और मामूली लाभप्रदता और फंडिंग में सुधार करेगा, यह बात उसने कही। येस बैंक की Ba2 जमा रेटिंग इसकी Ba3 BCA से एक पायदान ऊपर है, जो जरूरत के समय भारत सरकार (Baa3 स्थिर) से समर्थन की मध्यम संभावना की हमारी उम्मीद पर आधारित है।
एनपीएल अनुपात में आई कमी
मार्च 2025 तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित ऋण (एनपीएल) अनुपात घटकर 1. 6 प्रतिशत रह गया, जो मार्च 2022 में 13. 9 प्रतिशत था। इस अवधि के दौरान एनपीएल के अनुपात के रूप में रिपोर्ट की गई प्रावधान कवरेज 71 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई। इन सुधारों के बावजूद, इसने कहा कि यस बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता अपने खुदरा और लघु एवं मध्यम उद्यम पोर्टफोलियो में तेजी से विस्तार, उच्च जोखिम वाले खुदरा क्षेत्रों में इसके बढ़ते फोकस और तीसरे पक्ष के सोर्सिंग चैनलों पर निर्भरता से जुड़े अप्रत्याशित जोखिमों के संपर्क में बनी हुई है।
16,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी
यस बैंक ने हाल ही में बताया कि उसके बोर्ड ने कारोबार बढ़ाने के लिए इक्विटी और ऋण के मिश्रण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। नियामक फाइलिंग में बैंक ने कहा कि बोर्ड ने विभिन्न स्वीकार्य साधनों के माध्यम से पात्र इक्विटी प्रतिभूतियों को जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी है, बशर्ते कि ऐसी प्रतिभूतियों को जारी करके जुटाई जाने वाली कुल राशि 7,500 करोड़ रुपये से अधिक न हो और इसके परिणामस्वरूप 10 प्रतिशत से अधिक का कुल कमजोर पड़ना न हो।