Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा के इस सेक्टर में बस और ऑटो के लिए बनेगी अलग लेन, खत्म होगा जाम का झंझट

नोएडा के इस सेक्टर में बस और ऑटो के लिए बनेगी अलग लेन, खत्म होगा जाम का झंझट

नोएडा में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते प्राधिकरण एक के बाद एक कदम उठा रहा है। अब बस और ऑटो के लिए अलग लेन बनाने की तैयारी है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 21, 2025 12:42 IST, Updated : Jun 21, 2025 12:42 IST
Traffic jam
Photo:FILE जाम

नोएडा में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों को चौड़ा करने और अंडरपास बनाने के बावजूद स्थिति बेहतर नहीं हो रही है। अब इस जाम से मुक्ति के लिए बस और ऑटो के लिए अलग लेन बनेगी। नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक सड़क को चौड़ा करने का काम अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। इस बार लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बस और ऑटो के लिए अलग लेन बनेगी। इस लेन में बस और ऑटो रुकेंगे और सवारी बैठाएंगे। इससे सड़क पर जाम की समस्या नहीं होगी। अभी सड़क पर ही सवारी बैठाने से लंबा जाम का सामना प्रति दिन करना हो रहा है। 

अभी लगता है लंबा जाम 

सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक करीब 2.9 किमी लंबी सड़क है। अभी इस सड़क पर आने-जाने वाले दोनों रास्ते पर लंबा जाम रहता है। दोपहर को भी जाम से राहत नहीं मिलती है। सेक्टर 62-71 के बीच ट्रैफिक जाम सबसे अधिक देखने को मिलता है। जाम लगने की वजह सड़क की चौड़ाई कम होना है। जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रैफिक को बांटा जाएगा। ऐसा करने से मुख्या सड़क पर वाहनों का दबाब कम होगा। 

इस तरह बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई 

आपको बता दें कि इस जाम वाले रास्ते में तीन मेट्रो स्टेनशन पड़ते हैं, सेक्टर-59, सेक्टर-62 पोर्टिस और सेक्टर-63 जिसे इलेक्ट्रिॉनिक सिटी के नाम से जाना जाता है। इन स्टेशनों के रेलिंग को पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा  जिससे सड़क की चौड़ाई करीब 1 मीटर बढ़ जाएगी। इतन ही नहीं सड़क पर जाम न लगे इसके लिए सवारियों को सड़क पर वाहन रोकर बैठाने की सख्त मनाही होगी। ऐसा करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement