Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका की जीडीपी में 0.3% की गिरावट, ट्रंप बोले- ये बाइडेन का स्टॉक मार्केट है

अमेरिका की जीडीपी में 0.3% की गिरावट, ट्रंप बोले- ये बाइडेन का स्टॉक मार्केट है

सरकारी डेटा के जरिए मालूम चला कि वास्तविक जीडीपी 2024 की चौथी तिमाही में 2.4 प्रतिशत से अपने वर्तमान स्तर पर गिर गई।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 01, 2025 02:25 pm IST, Updated : May 01, 2025 02:25 pm IST
us economy, us, america, us gdp, gdp, Gross domestic product, donald trump, joe biden- India TV Paisa
Photo:AP अमेरिकी जीडीपी में क्यों आई गिरावट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से छिडे़ टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर एक बुरी खबर आई है। वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में अमेरिका की जीडीपी में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका के लिए ये 2022 की पहली तिमाही के बाद से नेगेटिव ग्रोथ वाली पहली तिमाही थी। सरकारी विभाग ने एक ऑफिशियल रिलीज में कहा, "पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी में गिरावट मुख्य रूप से इंपोर्ट में बढ़ोतरी को दर्शाती है, जो सकल घरेलू उत्पाद की गणना में एक कटौती है और सरकारी खर्च में कमी है।"

अमेरिकी जीडीपी में क्यों आई गिरावट

सरकारी डेटा के जरिए मालूम चला कि वास्तविक जीडीपी 2024 की चौथी तिमाही में 2.4 प्रतिशत से अपने वर्तमान स्तर पर गिर गई। विभाग के मुताबिक, वास्तविक जीडीपी में दर्ज गिरावट, पश्चिमी राष्ट्र में आयात में हुई बढ़ोतरी के कारण थी। रिपोर्ट ने ये भी सुझाव दिया कि उपभोक्ता खर्च में मंदी, सरकारी खर्च में गिरावट के साथ, अमेरिका से निवेश और निर्यात में बढ़ोतरी से ऑफसेट थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में कहा, "ये बाइडेन का स्टॉक मार्केट है, न कि ट्रंप का। मैंने 20 जनवरी से पहले कार्यभार नहीं संभाला था। टैरिफ जल्द ही लागू होने लगेंगे और कंपनियां रिकॉर्ड संख्या में अमेरिका में आने लगेंगी। हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा, लेकिन हमें बाइडेन के ओवरहैंग से छुटकारा पाना होगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा, इसका टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है, बस इतना है कि उन्होंने हमें खराब नंबर्स दिए हैं, लेकिन जब तेजी शुरू होगी, तो ये सभी से अलग होंगे। धैर्य रखें"

2025 की पहली तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़ा जीडीपी प्राइस इंडेक्स 

2025 की पहली तिमाही में जीडीपी प्राइस इंडेक्स 3.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि 2024 की चौथी तिमाही में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। पहली तिमाही के जीडीपी डेटा से पता चला कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर चल रही चिंताओं के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था सिकुड़ गई है, जिसके बाद अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बढ़ गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement