Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Donald Trump ने भारत के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की फिर दी धमकी, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Donald Trump ने भारत के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की फिर दी धमकी, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैक्स और अमेरिका-भारत व्यापारिक संबंधों में तनाव ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को प्रभावित किया है। भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में इस वृद्धि और गिरावट का एक बड़ा असर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 05, 2026 08:52 am IST, Updated : Jan 05, 2026 08:57 am IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।- India TV Paisa
Photo:AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 5 जनवरी 2026 को एक बार फिर भारत को रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर धमकी दी। ट्रंप ने कहा कि अगर भारत इस मामले में उनका सहयोग नहीं करता है, तो अमेरिका भारत पर टैक्स बढ़ा सकता है। खबर के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर मदद नहीं करता, तो हम भारत पर जल्दी से टैक्स बढ़ा सकते हैं। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक ऑडियो में ट्रंप यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी को बताया अच्छे आदमी

ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी अच्छे आदमी हैं और भारत मुझे खुश करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बुनियादी तौर पर वे मुझे खुश करना चाहते थे, प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत अच्छे आदमी हैं। वे जानते थे कि मैं खुश नहीं था, और यह उनके लिए महत्वपूर्ण था कि वे मुझे खुश करें। वे व्यापार करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैक्स बढ़ा सकते हैं।

अमेरिका ने पहले ही लगा रखा है इतना टैरिफ

अमेरिका ने पहले ही भारत पर 50% का टैरिफ (टैक्स) लगाया था, जिसमें से 25% पेनाल्टी के रूप में था, क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा था। ट्रंप के मुताबिक, भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैक्स में सबसे अधिक वृद्धि की गई है। पहले 10% की दर लागू की गई थी, फिर 7 अगस्त को 25% और पिछले साल के अंत तक यह 50% तक पहुंच गया था। भारत और अमेरिका एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर काम कर रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि इसका पहला फेज जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसे सार्वजनिक किया जाएगा।

भारत-अमेरिका व्यापार में गिरावट

भारत के अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) द्वारा दिसंबर में किए गए विश्लेषण के मुताबिक, भारत का अमेरिका को निर्यात मई से सितंबर 2025 के बीच 37.5% घटकर 8.8 अरब डॉलर से घटकर 5.5 अरब डॉलर हो गया है। यह आंकड़ा पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement