Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Boycott Turkey : भारत में तुर्की के कौन-कौन से प्रोडक्ट बिकते हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट

Boycott Turkey : भारत में तुर्की के कौन-कौन से प्रोडक्ट बिकते हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट

​Boycott Turkey : तुर्की ने भारत के खिलाफ खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया है। अब भारत में तुर्की के सामान का विरोध शुरू हो गया है। इससे तुर्की को भारी नुकसान उठाना होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 11, 2025 17:33 IST, Updated : May 15, 2025 12:35 IST
Turkey Products
Photo:FILE तुर्की के सामान

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। हालांकि, चंद दिन तक चले दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाइ में भारत का दोस्त नंबर-1 और दुश्मन नंबर-1 कौन से देश हैं, इसकी तस्वीर साफ हो गई है। इस पूरे घटानाक्रम में तुर्की सबसे बड़ा विलेन बनकर उभरा है। उसने भारत के खिलाफ खुले तौर पर पाकिस्तान को ह​थियार से लेकर तमाम मदद पहुंचाई है। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया। ऐसे में अब तुर्की को लेकर विरोध शुरू हो गए हैं। 

भारत में तुर्की, अजरबैजान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों का बायकॉट शुरू हो गया है। आपको बता दें कि लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक तुर्की और अजरबैजान हर साल जाते हैं। इतना ही नहीं, तुर्की से भारत में बहुत सारे सामान आते हैं, जिसकी बंपर बिक्री यहां होती है। अब आने वाले समय में इन सामानों की मांग भारत में गिरने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि भारत से कौन-कौन से सामान तुर्की से आते हैं। 

भारत में धरल्ले से बिकते हैं ये तुर्की उत्पाद 

तुर्की कालीन, तुर्की फर्नीचर, तुर्की चीनी मिट्टी की चीजें, बुना हुआ कपड़ा, फैशन परिधान, जेवर, सिरेमिक टाइल्स, चेरी, ड्राय फ्रूट्स, ऑलिव ऑयल, प्रोसेस्ड फूड जैसे टर्किश, हाथ से बनी सजावटी वस्तुएं, मोज़ेक आर्ट और पारंपरिक टाइल्स, सूखे मेवे (Dry Fruits & Nuts), हेज़लनट्स, अखरोट, किशमिश, बादाम, जैतून और जैतून का तेल, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी, मसाले और हर्बल चाय आदि। 

Turkish Carpets

Image Source : FILE
तुर्की कालीन

दोनों देशों के बीच व्यापार 

वित्त वर्ष 2023-24 में, तुर्की के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार कुल 10.43 अरब डॉलर रहा था, जिसमें निर्यात 6.65 अरब डॉलर और आयात 3.78 अरब डॉलर रहा। तुर्की को भारत द्वारा किए जाने वाले प्रमुख निर्यातों में वाहन, रसायन और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। हालांकि, फरवरी 2024 और फरवरी 2025 के बीच भारत का निर्यात और आयात तुर्की से घटा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस दौरान तुर्की को निर्यात 9.7 मिलियन डॉलर (2.06%) घटकर 470 मिलयन डॉलर से 461 मिलयन डॉलर पर आ गया। वहीं, तुर्की से आयात भी 232 मिलयन डॉलर (61.9%) घटकर 375 मिलयन डॉलर से 143 मिलयन डॉलर पर आ गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement