Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. YEIDA नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर करेगा डेवलप, 35 किलोमीटर का दिया है प्रपोजल

YEIDA नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर करेगा डेवलप, 35 किलोमीटर का दिया है प्रपोजल

ग्रीन कॉरिडोर के डेवलपमेंट में संगीतमय फव्वारे, बैठने की व्यवस्था, मूर्तियां और पैदल यात्री फुटपाथ के साथ थीम-आधारित भूनिर्माण शामिल होंगे। कॉरिडोर में विविध पौधों की प्रजातियों को पेश किया जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 23, 2025 11:47 IST, Updated : May 23, 2025 11:59 IST
ग्रीन कॉरिडोर नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक फैला होगा।
Photo:FILE ग्रीन कॉरिडोर नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक फैला होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एक ग्रीन कॉरिडोर डेवलप करने का प्रपोजल दिया है। इसके तहत 35 किलोमीटर तक यह कॉरिडोर बनाने की बात है, जिसपर 692 करोड़ रुपये निवेस किया जाएगा। millenniumpost की खबर के मुताबिक, अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि आगंतुकों को एक हरे और सुंदर गलियारे का अनुभव हो सके, इसकी योजना बनाई गई है।

नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से शुरुआत

खबर के मुताबिक, 60 मीटर चौड़ी सड़क यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ती है, जो यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर चलती है, जो सौ मीटर चौड़ी हरित पट्टी से अलग होती है। अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक फैला होगा। अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा है कि अथॉरिटी सौंदर्य अपील को बढ़ाने के लिए विविध पौधों की प्रजातियों को पेश करेगा।

संगीतमय फव्वारे सहित होंगी इतनी चीजें

ग्रीन कॉरिडोर के डेवलपमेंट में संगीतमय फव्वारे, बैठने की व्यवस्था, मूर्तियां और पैदल यात्री फुटपाथ के साथ थीम-आधारित भूनिर्माण शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार की ऑयल मार्केटिंग कंपनी, भारत पेट्रोलियम ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के लिए 34 किलोमीटर लंबी भूमिगत पाइपलाइन बिछाई है, जो प्याला डिपो को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगी।

जेवर नहर के नीचे से एयरपोर्ट के तेल डिपो तक 1.2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कनेक्शन सेट अप होने के बाद फ्यूल सप्लाई सिस्टम चालू हो जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 30 जून तय की है।

फिल्म सिटी से जोड़ने वाले रैंप के निर्माण का कार्य शुरू

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे को फिल्म सिटी से जोड़ने वाले रैंप के निर्माण का कार्य पिछले महीने शुरू कर दिया है। इससे नोएडा के सेक्टर 21 में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के बीच सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। यीडा की तरफ से बनाया जा रहा यह प्रोजेक्ट एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 26.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement