Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एक और चाइनीज कंपनी जी5 ने भारतीय बाजार में की एंट्री, लॉन्‍च किए 6 सस्‍ते फोन

एक और चाइनीज कंपनी जी5 ने भारतीय बाजार में की एंट्री, लॉन्‍च किए 6 सस्‍ते फोन

चीन की मोबाइल कंपनी जी5 ने छह किफायती फीचर फोन के साथ आज घरेलू बाजार में प्रवेश किया। ये फोन 700 रुपये से 1,500 रुपए तक के हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published : Jan 21, 2018 05:08 pm IST, Updated : Jan 21, 2018 05:08 pm IST
Feature phone- India TV Paisa
Feature phone

नई दिल्ली चीन की मोबाइल कंपनी जी5 ने छह किफायती फीचर फोन के साथ आज घरेलू बाजार में प्रवेश किया। ये फोन 700 रुपये से 1,500 रुपए तक के हैं। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इनमें डुअल सेल्फी कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीकर फोन, वाइब्रेटर, एमपी3/एमपी4 प्लेबैक, हैवी स्पीकर्स, वायरलेस स्टीरियो एफएम ब्ल्यूटूथ, 16जीबी तक बढ़ायी जा सकने वाली मेमोरी, 1200 एमएएच से 4000 एमएएच तक की बैटरी आदि जैसे फीचर हैं।

कंपनी के निदेशक (वैश्विक बिक्री) आर्थर के अनुसार, जी5 के लिए भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है जो अधिकांश विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है। भारत के फीचर फोन एवं स्मार्टफोन क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी अगले दो साल में भारत में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

उन्‍होंने कहा कि अपने डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी के साथ हमें यकीन है कि हम भारतीयों का पसंदीदा ब्रांड बनेंगे और वित्त वर्ष 2018 के अंत तक परिमाण के लिहाज से शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल हो जाएंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement